-खामियों को 15 दिन में पूरा करने का दिया निर्देश
-ब्लड बैंक परिसर आगे खाली परे जमीन पर पार्क लगाने का दिया निर्देश
मधुबनी/1 नवंबर। सदर अस्पताल में जिले के इकलौते ब्लड बैंक का बुधवार को राज्य टीम ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में मिली खामियों को जल्द दुरुस्त करने के टीम ने निर्देश दिए। निरीक्षण की रिपोर्ट के आधार पर ब्लड बैंक के लाइसेंस के रिन्यूवल का निर्णय लिया जाएगा। विदित हो कि जिले के ब्लड बैंक का 2006 से ही लाइसेंस रिनुअल नहीं किया गया है, राज्य स्तरीय टीम का नेतृत्व डॉ.एन के गुप्ता, जे. के. लाल कर रहे थे, जबकि निरीक्षण के दौरान ब्लड बैंक प्रभारी डॉ विनोद कुमार झा, सीडीओ डॉक्टर जीएम ठाकुर, अस्पताल प्रबंधक अब्दुल मजीद भी मौजूद रहे ।
टीम के सदस्यों ने तकरीबन 2 घंटे तक सदर अस्पताल के ब्लड बैंक के व्यवस्थाओं तथा स्थिति के बारे में जायजा लिया तथा अपनी रिपोर्ट तैयार की। इस दौरान टीम द्वारा ब्लड बैंक साफ-सफाई की व्यवस्था से संतुष्ट पाई गई , ड्रग एंड कंट्रोल एक्ट के तहत क्रम वार रूम रखने जिसके तहत पहला कमरा पंजीयन का, दूसरा कमरा ब्लड संग्रह, तीसरा रूम रिफ्रेशर रूम, चौथा रूम मेडिकल एग्जामिनेशन, कमरा ब्लड स्टोरेज रूम, सात ऑफिस कम रिकॉर्ड रूम, डाटा ऑपरेटर रूम, स्टोर रूम, टीटीआई रूम, स्टोरेज कम वेस्टेज रूम, का रखने का निर्देश दिया.
टीम के सदस्यों ने ब्लड बैंक प्रभारी डॉ विनोद कुमार झा व अस्पताल प्रबंधक अब्दुल मजीद को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं, ब्लड स्टोरेज यूनिट में कई उपकरण लगाने की भी बात टीम के सदस्यों के द्वारा कही गई। डॉ. विनोद कुमार झा ने बताया कि, टीम के सदस्यों ने जिले के सरकारी संस्थानों के एकमात्र ब्लड बैंक के सराहना की। साथ ही कुछ कमियों के मद्देनजर कुछ सुझाव भी दिए हैं, जिसको 15 दिनों के भीतर दूर करते हुए ब्लड बैंक के स्वरूप को और भी बेहतर किया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान डॉ प्रमोद कुमार, अस्पताल प्रबंधक अब्दुल मजीद, विश्वजीत कुमार, किरण कुमारी, संगीता कुमारी, मनोज कुमार मौजूद रहे।