इस्लामिक वशीकरण का बहिष्कार करो तालिबानी शासन नहीं चलेगी भारत के अंदर- राजीव प्रकाश मधुकर पूर्व संयोजक बजरंग दल वर्तमान गोरक्षा प्रमुख

कल दिनांक 24 फरवरी 2022 गौ रक्षा दल की ओर से बजरंग दल पूर्व संयोजक वर्तमान गोरक्षा प्रमुख राजीव प्रकाश मधुकर नगर संयोजक दिनेश जी के नेतृत्व में कर्नाटक में हुए बजरंग दल की हत्या और हैदराबाद मैं मंदिर में घुसकर गौ रक्षा दल के कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमला के विरोध में गौ रक्षा दल जिला दरभंगा इकाई की ओर से आक्रोश मार्च एवं विशाल मशाल जुलूस दरभंगा के लहरिया सराय स्थित एमएलए अकेडमी के मुख्य द्वार से होते हुए लहरिया सराय टावर और हाजमा चौराहा पहुंच कर यो यात्रा समाप्त हुई इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कारवां अविनाश जी ने कहा कर्नाटक के शिवमोगा मैं हर्ष के बाद अब तेलगाना के कमरन घाट दिलकुशनगर हैदराबाद में मंदिर में घुसकर गौ रक्षा दल के कार्यकर्ता पर हुआ जानलेवा हमला इस्लामिक जिहादी हिंदुओं के शुभ विश्व हिंदू परिषद ने चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि इस्लामिक जिहादी हिंदुओं के धैर्य की परीक्षा लेने से गौ रक्षा दल व धर्म रक्षा हेतु समर्पित हिंदुओं की नोशंस हत्या करने वालों वह उनको समर्थन व सहयोग देकर हिंदुओं को डराने वालों को हम समझाना होगा कि यदि बाज नहीं आए तो हिंदू युवक सड़कों पर उतरेगा हिंसक जिहादियों की कब अब भारत में ही खुद आ जाएगा तेलगाना वह महाराष्ट्र में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हिंदू युवकों के विरोध सरकारी दमन चक्र की भी भतसना करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार क्या मुस्लिम लिंग तुष्टीकरण की हार मैं इतनी अंधी हो गई है कि हिंसक बिहारी की बजाय पीड़ित हिंदू समाज के लोगों को ही गिरफ्तार कर रही है क्या गौ रक्षा करना और देश धर्म की रक्षा करना भारत में पाप है देशभक्तों का दमन और धर्म द्रोही वह देशद्रोही से ममता अब और बर्दाश्त नहीं की जा शक्ति है इस मौके पर उपस्थित सुधांशु राष्ट्रवादी सदर प्रखंड के संयोजक सुरेंद्र सहनी जी प्रखंड सह मंत्री मनोज जी नगर संयोजक दिनेश जी वार्ड 20 के संयोजक बम बम जी कन्हैया जी वरुण जी सरवन महतौ अनिल जी नीरज जी बैजनाथ जी दिलीप गुप्ता जी राहुल जी शशि जी स्वराज जी सुमित जी बादल जी रोशन जी राजू जी प्रियांशु जी सत्यम जी आदित्य जी राहुल जी मिथिलेश सहनी जी ललित यादव जी अंकित श्रीवास्तव जी मनीष जी गुरु जी रोशन जी विजय जी चंद शेखर वर्मा जी।