#MNN@24X7 समस्तीपुर मंगलवार को सन्युक्त किसान मोर्चा एवं सन्युक्त ट्रेड यूनियन के आह्वान पर राष्ट्रव्यापी ग्रामीण भारत बन्द की सफलता के लिए सातन पुर चौक, उजियार पुर स्टेशन बाजार,योगी चौक, अन्गार घाट एवं महिसारी महावीर चौक पर “जन सन्कल्प जत्था” निकाला।

इस अवसर पर हुए जन सभा को संबोधित करते हुए किसान एवं ट्रेड यूनियन नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार कारपोरेट घरानों को मुनाफा बढाने के लिए बेरोजगारी और महंगाई बढाने वाली, गरीबों की आजीविका छीनने वाली नीति बनाई है ,जिससे देश के सामने बङा कॄषि सन्कट पैदा हो गया है।

वक्ताओं ने कहा कि सभी किसानों को सभी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य सकल सी-2लागत का डेढ गुणा सुनिश्चित किया जाय। सब्सिडी बहाल हो, बढे दाम वापस हो हिट एन्ड रन मामले में पारित नये कानून की धारा 106 (1)व (2)रद्द किया जाय। सरकारी प्रतिष्ठानों रेलवे, रक्षा, बिजली, समेत सभी का निजीकरण तथा सरकारी काम में ठेकेदारीकरण बन्द किया जाय। चार श्रम संहिताए रद्द कर श्रम कानून बहाल किया जाय, स्कीम वर्कर्स को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने एवं 26000 /मानदेय करने सहित अन्य मान्गो को लेकर भारत बन्द होगा।

वक्ताओं ने सभी किसानों, मजदूरों, छात्र नौजवानों बुद्धिजीवियो, दुकानदारों, से सम्विधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए, देश को बचाने के लिए इस ऐतिहासिक भारत बन्द में शामिल होने एवं समर्थन देने की अपील की।

सभा को कितना महासभा के जिलाध्यक्ष महावीर पोद्दार, गन्गा प्रसाद पासवान, मो फरमान।