#MNN@24X7 दरभंगा, 09 अप्रैल, दरभंगा, प्रेक्षागृह में लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी राजीव रौशन की अध्यक्षता में सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारी, सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी, सहायक नोडल पदाधिकारी एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के साथ बैठक आयोजित की गयी।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से मतदान केन्द्रों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधा की तैयारी के संबंध में बारी-बारी से फीड बैक प्राप्त कियें और अधिकारियों को दिए कई आवश्यक निर्देश।
उन्होंने सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधा जिनमें पानी, बिजली, शौचालय, रैम्प, शेड, व्हीलचेयर, साफ-सफाई, शौचालय की व्यवस्था शामिल है, शेष जिस मतदान केन्द्र पर आधारभूत सुविधा यथाशीघ्र दुरुस्त करवा लेने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए सभी प्रकार के आधारभूत सुविधा उपलब्ध रहेगी।
समीक्षा के क्रम में पाया गया कि मतदाता सूची के अनुसार मतदान केन्द्रों की दूरी रखने एवं तदनुसार मतदान केन्द्रों का नाम शत-प्रतिशत अंकित करवा लिया गया है।
बैठक में संबंधित पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि बिजली, पंखा, बल्ब, चार्जिंग के लिए बोर्ड में पर्याप्त संख्या में थ्री-पिन सॉकेट, मोबाइल चार्जिंग, बैटरी चार्जिंग एवं वेबकास्टिंग के लिए पर्याप्त संख्या में थ्री-पिन सॉकेट एवं पावर प्लक की व्यवस्था पूर्ण कर लिया गया है।
सभी मतदाताओं के लिए सभी प्रकार के आधारभूत सुविधा मतदान केन्द्रों पर सुलभ करा दी गई है, सभी मतदान केन्द्रों पर तीन कतार में क्रमशः महिला मतदाता, पुरुष मतदाता एवं दिव्यांग जन मतदाता रहेंगे।
गर्भवती महिला,धातृ महिला एवं 85 आयु वर्ग ऊपर के मतदाता को मतदान करने हेतु प्राथमिकता दी जाएगी। पर्दानशी की नियुक्ति सभी मतदान केन्द्रों पर की गई है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वीप दूत के माध्यम से सभी मतदाताओं से संपर्क कर मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी को मतदान करना जरूरी है, सभी पदाधिकारी को एक-एक मतदान केन्द्र गोद दिया गया है, जिसमें शत-प्रतिशत मतदान के आवश्यक कदम उठाएंगे।
उन्होंने कहा कि मतदान को बाधित करने वाले या मतदाता को धमकाने वालों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी*।
बैठक में सभी पदाधिकारी को ईद, चैती दुर्गा पूजा, रामनवमी एवं चैती छठ को लेकर विधि-व्यवस्था संधारण के लिए कई आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि डीजे पूर्णत: प्रतिबंधित है, जुलूस में अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन नहीं होगा, सभी पदाधिकारी 24 घंटे सक्रिय रहेंगे।
सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण कर लेने का निर्देश दिया गया। उन्होंने सभी डिस्पैच सेंटर पर पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था करने को कहा।
उन्होंने सभी सी.डी.पी.ओ के निर्देश दिया कि सेविका एवं सहायिका के साथ बैठक कर, सेविका मतदाता के घर-घर जाकर मतदाता को जागरूक करने को कहा।
समीक्षा के क्रम में पाया गया कि कुछ मतदान केन्द्रों पर चापाकल कार्यरत नहीं है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता, पी.एच.ई.डी को शेष बचे चापाकल को दुरुस्त करवा लेने के निर्देश दिए।
उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिले के दिव्यांग मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसलिए सभी मतदान केन्द्र पर व्हीलचेयर उपलब्ध करावें तथा संचालन करवाने का भी निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि मतदान के दिन मतदाता की बैठने की व्यवस्था किया जाए, जहाँ अतिरिक्त कमरा है, वहाँ प्रतीक्षालय बनाया जाए।
बैठक में नगर आयुक्त कुमार गौरव, उप विकास आयुक्त चित्रगुप्त कुमार,अपर समाहर्त्ता (लो.शि.नि.) अनिल कुमार,अपर समाहर्त्ता (राजस्व) नीरज कुमार दास, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल कुमार,अपर समाहर्त्ता (विधि-व्यवस्था) राकेश रंजन, अपर समाहर्त्ता (विभागीय जाँच) कुमार प्रशांत, अपर समाहर्ता (आपदा) सलीम अख्तर, उप निदेशक जन-सम्पर्क सत्येन्द्र प्रसाद, अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर दरभंगा विकास कुमार, अनुमण्डल पदाधिकारी, बिरौल उमेश कुमार भारती, अनुमण्डल पदाधिकारी, बेनीपुर शंभू नाथ झा, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी समर बहादुर सिंह, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी राजीव कुमार झा, एवं अन्य वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।