#MNN@24X7 दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यलाय, दरभंगा के कुलसचिव प्रो मुश्ताक अहमद ने गुरुवार को एक पत्र जारी करके विश्वविद्यालय के सभी अंगीभूत और संबद्ध महाविद्यालयों को राष्ट्रीय संस्थान रैकिंग फ्रेम वर्क (एनआइआरएफ)-2023 के लिए 17 नवंबर की शाम पांच बजे तक पंजीकृत कराने के साथ ही उक्त्त तिथि को ही इस आशय की जानकारी मेल के माध्यम आइक्यएसी की इमेल- आइडी iqac@lnmu.ac.in पर भेज देने का अनुरोध किया है। ताकि, इसकी जानकारी 18 नवंबर तक शिक्षा विभाग को दी जा सके।
कुलसचिव ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह के पत्र का हवाला देते हुए कहा कि एनआइआरएफ शिक्षा मंत्रालय का उपक्रम है। इसकी विस्तृत जानकारी वेबसाइट www.nirfindia.org पर उपलब्ध है।