#MNN@24X7 समस्तीपुर, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की सम्पत्ति को ईडी द्वारा अटैच किए जाने पर राजद ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई है। राजद जिला प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि विपक्षी नेताओ को परेशान करने और उनकी छवि को प्रभावित करने के मकसद से ही ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के निदेशक पद पर संजय कुमार मिश्र को बार-2 सेवा विस्तार दिया गया है। देश की जनता यह भली-भांति समझ रही है। ईडी द्वारा की गई इस कार्रवाई से फिर यह साबित हो चुका है कि राजनीतिक विरोधियो को परेशान करने के लिए केन्द्र की भाजपा सरकार केन्द्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि जिस लालू प्रसाद को सुप्रीम कोर्ट आय से अधिक मामले में दोषमुक्त कर चुकी है, उनकी सम्पत्ति को ईडी द्वारा अटैच करने का कोई औचित्य नहीं है। विपक्षी दलों की एकजुटता से भाजपा काफी डर गई है और बौखलाहट में केंद्रीय एजेंसियों का बेजा इस्तेमाल कर रही है। उन्हें मालूम होना चाहिए कि इस प्रकार की गतिविधियों से विपक्षी एकता और भी मजबूती के साथ 2024 में भाजपा मुक्त बनाने के संकल्प पर आगे बढ़ेगी।