#MNN@24X7 आज सोमवार को समस्तीपुर के स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने जिलाधिकारी से मिल कर एक ज्ञापन सौपा तथा समस्तीपुर नगर निगम के अंतर्गत वार्ड संख्या — 27 के कुल 5,091 मतदाताओं में से 2108 मतदाताओं का नाम अंतिम मतदाता सूची से गायब रहने की ओर ध्यान आकृष्ट कराया l
उन्होंने कहा कि समस्तीपुर नगर निगम चुनाव- 2022 हेतु वार्ड संख्या – 27 के लिए दिनांक 06/09/2022 को अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची से 2108 मतदाताओं का नाम गायब है l जिसमें उनका खुद , पूर्व नगर पार्षद नजीमा खातून सहित पूर्व प्रत्याशी श्रीमती हलीमा खातून का नाम भी सूची से गायब है | इस प्रकार बड़े पैमाने पर लोग अपने संवैधानिक मताधिकार का प्रयोग करने से वंचित रह जाएंगे। इतना ही नहीं वार्ड नंबर- 27 में अवस्थित राजकीय मध्य विद्यालय, धर्मपुर में सरकारी भवन होने के बावजूद मतदान केंद्र को वार्ड नंबर 27 से हटाकर 04 KM से भी अधिक दूरी एवं रेलवे क्रॉसिंग के साथ-साथ दो-दो SH पार कर सरकारी B.Ed कॉलेज,समस्तीपुर में कर दिया गया है, जो कहीं से भी न्याय संगत नहीं है।
दावे के साथ कहा जा सकता है कि मताधिकार का प्रयोग से वंचित करने का षड्यंत्र विभागीय कर्मियों एवं अधिकारियों ने जानबूझकर किया गया है l विधायक ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची में जान-बूझकर छोड़े गए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल किया जाय तथा मतदान केंद्र को वार्ड- 27 में अवस्थित सरकारी विद्यालय में पुनः स्थापित किया जाय l साथ ही लापरवाही के लिए दोषी विभागीय कर्मियों एवं अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाय।
जिलाधिकारी ने विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन को भरोसा दिलाया कि मतदाताओं की कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए वार्ड संख्या -27 का मतदान केन्द्र को पुनः राजकीय मध्य विद्यालय धर्मपुर, समस्तीपुर में ही बनाया जायेगा l उन्होंने नगर निगम समस्तीपुर के निर्वाचन पदाधिकारी को बुला कर वार्ड संख्या -27 के मतदाता सूची से गायब 2018 मतदाताओं का नाम पुनः जोड़ने हेतु आवश्यक व अपेक्षित पहल करने का निर्देश दिया l
मौके पर स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन के साथ जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , जिला राजद सचिव राकेश कुमार यादव, समाजसेवी रिजुउल इस्लाम रिज्जू उर्फ टी.टी.बाबू , रवि आनंद, मोo औरंगजेब तथा राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव भी मौजूद थे l