#MNN@24X7 समस्तीपुर, कल शनिवार को समस्तीपुर के स्थानीय विधायक सह बिहार विधानसभा के उप मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने उत्तर बिहार बिजली वितरण कंपनी द्वारा चयनित लगभग 195 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओ का शुभारम्भ नारियल फोड़ कर तथा फीता काट कर किया।
उन्होंने कहा कि इससे समस्तीपुर जिला में बिजली की व्यवस्था सुदृढ़ होगी l विधायक ने कहा कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रो में 1834 नये ट्रांसफर्मर , 496 km कवर वायरिंग, 1085 km 11Kv वायरिंग किये जाएंगे जबकि जिले के शहरी क्षेत्रो में 115 km कवर वायरिंग एवं 51 km 11 kV वायरिंग का नया कार्य किया जायेगा। वही दूसरी ओर जिले के 1205 km पुराने तार तथा 06 km 11 kV तार को बदलने की योजना है। यह कार्य उत्तर बिहार बिजली वितरण कंपनी के मार्गदर्शन में पौलिकैब कंपनी द्वारा किया जायेगा तथा इस कार्य को 03 महीने में सम्पादित करने का लक्ष्य है।
उन्होंने कहा कि हर घर बिजली पहुंचाने के लिए बिहार सरकार संकल्पित है। महागठबंधन सरकार में किसानो के लिए हर खेत तक बिजली आपूर्ति हेतु अलग से फीडर का निर्माण किया जा रहा है। बिहार में अब बिजली की किल्लत नहीं होगी। बिजली के उत्पादन के मामले में राज्य आत्मनिर्भर बन गया है। राज्य में उत्पादन क्षमता खपत से ज्यादा हो गया है। पटना के बाढ़ स्थित प्लांट से 660 मेगावाट की चौथी इकाई ने सफलतापूर्वक कार्य करना प्रारम्भ कर दिया है , इससे अब बिहार को बाजार से बिजली लेने की जरुरत नहीं होगी। बिहार में एनटीपीसी संयंत्रों से बिजली आवंटन 6560 मेगावाट से बढ़कर 6953 मेगावाट हो जाएगा, जबकि वर्त्तमान में बिहार की अधिकतम औसत बिजली की खपत 6700 मेगावाट है।
उन्होंने कहा कि बिहार में न्याय के साथ चतुर्दिक विकास हो रहा है तथा बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के कुशल नेतृत्व में विकास की नयी गाथा लिख रहा है। आज बिहार के विकास मॉडल की चर्चा देश व दुनिया में हो रहा है। यह बिहार का स्वर्णिम काल है।
मौके पर विद्युत विभाग के सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, प्रोजेक्ट मैनेजर, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, राजद अल्पसंख्यक सेल के प्रदेश महासचिव मोo परवेज आलम, जिला राजद सचिव राकेश यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, समाजसेवी रजिउल इस्लाम रिज्जू, सैयद तारिक नवी, सैयद एहसानुल हक चुन्ने, मन्नू पासवान, अब्दुल खालिक, राजद नेता हरेन्द्र कुमार, राजद शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रोo रजनीश कुशवाहा, उत्कर्ष बैंक के वरीय प्रबंधक रवि आनंद मोo तबरेज, मोo अन्जारुल इस्लाम, मोo असगर जमाल, मोo राजू, वरीय नेता जयशंकर ठाकुर, मनोज पटेल, ज्योतिष महतो, रविन्द्र कुमार रवि, मनोज कुमार राय, रंजीत कुमार रम्भू, रितेश कुमार पिंकू, छात्र राजद के प्रदेश महासचिव मुकेश यादव, ज्ञान प्रकाश झा, जयलाल राय, सतीश यादव, नंदन यादव, मोo आसिफ इकबाल, मोo चांद, मोo महफूज आलम सोनू तथा अंकित वर्धन आदि मौजूद थे।