-सिविल सर्जन ने कैंसर से जंग जीत चुके योद्धाओं को किया सम्मानित
-कैंसर को लेकर अप्रैल 2021 से अगस्त 2022 तक 17252 लोगों की गई स्क्रीनिंग
-सभी स्वास्थ्य संस्थानों में एक सप्ताह तक चलेगा शिविर

#MNN@24X7 समस्तीपुर/ 7 नवंबर। विश्व कैंसर सप्ताह के अवसर पर सोमवार से नि:शुल्क कैंसर रोग परामर्श शिविर की शुरुआत की गयी. इस अवसर पर र्नसिग की छात्राओं के द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई,वहीं सिविल सर्जन के द्वारा हरी झंडी दिखाकर कैंसर जागरूकता प्रचार वाहन को रवाना किया गया. इसके साथ साथ कैंसर पर विजय प्राप्त कर चुके मरीजों को सिविल सर्जन ने सम्मानित किया.

यह शिविर 14 नवंबर तक सभी स्वास्थ्य केंद्रों में संचालित किया जा रहा है. जिले में अप्रैल 2021 से अगस्त 2022 तक 17252 कैंसर के लक्षण वाले लोगों की स्क्रीनिंग की गई है,जिसमें 38 लोगों की कैंसर पीड़ित के रूप में पहचान हुई है। जिसमें स्क्रीनिंग होने वालों में पुरुष 6729 व महिला 10523 हैं।

सिविल सर्जन डॉ एसके चौधरी ने बताया कि सदर अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल, रेफरल अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर नि:शुल्क कैंसर रोग परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है.

उपचार के साथ बचाव की दी जा रही जानकारी:

एनसीडीओ डॉ. विजय कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य संस्थानों पर आयोजित किए जाने वाले परामर्श शिविर में आने वाले मरीजों को चिकित्सकों के द्वारा कैंसर रोग की स्क्रीनिंग के साथ उन्हें कैंसर के संभावित कारणों, लक्षणों एवं उससे बचाव के प्रति जानकारी दी जाएगी. शिविर में चिकित्सकों के द्वारा सामान्य कैंसर के संभावित रोगियों की खोज कर आईजीआईएमएस पटना, एम्स पटना, पीएमसीएच एवं महावीर कैंसर अस्पताल में आवश्यक रूप से उपचार के लिए रेफर किया जाएगा.

डॉ. विजय ने बताया कि निःशुल्क कैंसर रोग परामर्श शिविर के सफल आयोजन के लिए जिला व प्रखंड स्तर पर बैनर पोस्टर के माध्यम से प्रचार- प्रसार किया जा रहा है. जागरूकता के लिए स्वास्थ्य संस्थानों पर रंगीन फ्लेक्स बैनर लगाए गये हैँ

सामान्य कैंसर की होगी स्क्रीनिंग–

टाटा मेमोरियल की चिकित्सा पदाधिकारी डॉ खुशबू ने बताया कि निःशुल्क कैंसर रोग परामर्श सप्ताह के दौरान शिविर में आने वाले मरीजों को सामान्य कैंसर जैसे मुंह का कैंसर, स्तन कैंसर, गर्भाशय का कैंसर इत्यादि की स्क्रीनिंग की जाएगी। जिसमें विशेष रूप से महिलाओं के कैंसर (स्तन और गर्भाशय का मुख) की स्क्रीनिंग हेतु अलग से एक कमरे की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही उसमें सामान्य कैंसर जैसे मुंह, स्तन और गर्भाशय के मुख के कैंसर इत्यादि के संभावित कारणों, लक्षणों एवं उसके बचाव के प्रति जागरूकता बढाई जाएगी।

इन शिविरों में सामान्य कैंसर रोग के लक्षण वाले व्यक्तियों को राज्य के सभी चिकित्सा महाविद्यालयों, होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर मुजफ्फरपुर, स्टेट कैंसर इंस्टिट्यूट, इंदिरा गाँधी आयुर्विज्ञान संस्थान पटना, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, पटना एवं महावीर कैंसर अस्पताल पटना में उचित उपचार के लिए रेफर किया जायेगा।

ये हैं कैंसर के लक्षण:

शरीर के किसी अंग में असामान्य सूजन या कड़ापन,न भरने वाला घाव,लगातार बुखार या वजन में कमी, शौच तथा मूत्र में खून निकलना, स्तन में सूजन, एवं चार से छह सप्ताह तक लगातार पतले दस्त की शिकायत आदि कैंसर के लक्षण हैं. ऐसी स्थिति में डाक्टर से सलाह लेनी चाहिए तथा सलाह के अनुसार जांच करानी चाहिये.

मौके पर एनसीडीओ डॉ विजय कुमार, सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ गिरीश कुमार ,एनसीडी कंसलटेंट सुमंत कुमार, होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र की डॉ खुशबू,एवं डॉक्टर मनीष के साथ-साथ नर्स सारिका एवं निशा अस्पताल प्रबंधक विश्वजीत रामानंद, डॉ गौरव फिजियोथेरेपिस्ट ,एनटीसीपी की पिंकी डीसीक्यूए डॉ ज्ञानेंद्र कुमार C3 के डिस्टिक कोऑर्डिनेटर संकेत कुमार आदि उपस्थित थे.