समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर में पीजी प्रथम सेमेस्टर का नामांकन अभी समाप्त हुआ नहीं है और 12 मई से इंटरनल परीक्षा की विज्ञप्ति जारी होने पर राजद ने मिथिला विo दरभंगा प्रशासन पर तीखा हमला बोला है l जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने कहा है कि समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर का नया कारनामा देखिए, स्नातकोत्तर में नामांकन की प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई, केवल प्रथम चरण के छात्र को ही नामांकन हुआ है दूसरे चरण के नामांकन की प्रक्रिया अभी बाकी है ? और विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई l आखिर प्रधानाचार्य को शिक्षा और छात्र की प्रति मंशा क्या है? मिथिला विo का यह निर्णय अविवेकपूर्ण व आश्चर्यजनक है l उन्होंने मांग किया कि छात्र हित में इंटरनल परीक्षा की तिथि को बढ़ाया जाय तथा इसे नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के उपरांत ही आयोजित किया जाय l
10 May 2022
