दिनांक 05.05.2022 को स्थानीय विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहीन ने जिलाधिकारी समस्तीपुर से मिलकर समस्तीपुर नगर एवं आसपास के विभिन्न क्षेत्रों में व्याप्त जल-जमाव से निजात हेतु आवेदन देकर यथाशीघ्र निदान की मांग की। स्थानीय विधायक ने अपने आवेदन के माध्यम से कहा कि समस्तीपुर जिलान्तर्गत निम्नांकित भारी जल-जमाव क्षेत्र जहाँ वर्ष भर जलमग्न रहता है जिसके कारण किसान बुरी तरह प्रभावित हैं। जल-जमाव के कारण किसान न ही फसल उपज कर पाते हैं और न ही उन्हें कोई संभावना दिखती है।

1.अलता चौर जिसका रक़बा करीब 1300 एकड़ है सालों भर जलमग्न रहता है जिससे 7-8 पंचायतों के किसान बुरी तरह प्रभावित हैं। समस्या के स्थाई निदान हेतु अलता चौर से जुड़े पूर्व निर्मित नहर जो रामजपित महतो जी (रहीमपुर रुदौली) के घर के निकट जमुआरी नदी में मिलती है की उड़ाही कार्य ही एक मात्र विकल्प है।
2.कुरसाई चौर जिसका रक़बा करीब 500 एकड़ है वर्ष भर जलमग्न रहता है जिससे 5-6 पंचायतों के किसान बुरी तरह प्रभावित रहते हैं। समस्या के स्थाई निदान हेतु कुरसाई चौर से जुड़े नहर जो 500 मीटर पर बेलारी रेलवे क्रासिंग निकट जमुआरी नदी में मिलती है की उड़ाही कार्य कराने से उक्त समस्या का निदान संभव है।
3.भुइधारा चौर जिसका रक़बा करीब 200 एकड़ है जिससे नगर की बड़ी आबादी प्रभावित है। व्याप्त समस्या के निदान हेतु भुइधारा चौर से 200 मीटर की दूरी पर नहर तक नाला निर्माण कराने से व्याप्त समस्या को दूर की जा सकती है।
4.देवखाल चौर जिसका रक़बा करीब 2000 एकड़ है पूर्णतः सालों भर जलमग्न रहता है जिससे हजारों की आबादी बुरी तरह प्रभावित है। व्याप्त समस्या के निदान हेतु देवखाल चौर से जुड़े पूर्व निर्मित नहर जो चक हबीब (उजियारपुर) जमुआरी नदी में मिलती है को अतिक्रमण मुक्त कराने के साथ-साथ नहर उड़ाही की आवश्यकता है।

मौके पर विधायक प्रेस प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर, जिला राजद सचिव राकेश कुमार यादव तथा युवा राजद के प्रदेश महासचिव पप्पू यादव भी मौजूद थे। उपरोक्त आशय की जानकारी स्थानीय विधायक के प्रेस प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर ने प्रेस को दी है।