गुरुवार को समस्तीपुर प्रखंड के बेझाडीह में जिला सरपंच संघ , समस्तीपुर की एक आपात बैठक संपन्न हुई l अध्यक्षता सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष महेश राय तथा संचालन जिला प्रवक्ता निरंजन राय ने की l बैठक में सरपंच संघ के वरीय जिला उपाध्यक्ष व मोरदीवा पंचायत के सरपंच शिव सागर महतो पर जानलेवा हमले की तीव्र निंदा की गयी तथा हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की गयी l सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष महेश राय ने कहा कि अगर 96 घंटे के अंदर मुख्य अभियुक्त हरिश्चंद्र महतो को गिरफ्तार नहीं किया गया तो सरपंच संघ आंदोलन करने को बाध्य होगी l उन्होंने कहा कि सरपंच पर पघारी/कट्टा/लाठी से हमला बेहद दुर्भाग्यपूर्ण व निंदनीय है l अगर ग्रामीण नहीं जुटते और सरपंच शिव सागर महतो को नहीं बचाते तो हमवालार हरिश्चंद्र महतो , राकेश कुमार , राजेश कुमार , स्वतंत्र कुमार तथा रोशन कुमार उनकी हत्या कर देते l ग्रामीणों की मदद से सरपंच की जान बची l उनका ईलाज समस्तीपुर सदर अस्पताल में हुआ l सरपंच शिव सागर महतो ने मुo थाना समस्तीपुर में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए प्रभारी थानाध्यक्ष को आवेदन भी दिया है l सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष महेश राय ने कहा कि सरपंच शिव सागर महतो को न्याय दिलाने को लेकर सरपंच संघ आर पार की लड़ाई लड़ेगी l बैठक में मनीष झा , बेबी साह , निरंजन राय, रामबाबू पासवान , बौआ जी झा, बेबी साह, निरंजन राय , सवाना प्रवीण, मुंद्रिका सिंह , मुरारी ठाकुर , प्रमोद साह, परवेज अहमद तथा विनोद महतो आदि मौजूद थे l
28 Apr 2022