#MNN@24X7 समस्तीपुर, सोमवार को मध्य विद्यालय, रेलवे कॉलोनी जितवारपुर में समस्तीपुर विकास मंच के द्वारा गरीब, असहाय व जरुरतमंदो के बीच लगभग 110 कम्बल वितरित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी ईo राजेश कुमार, संचालन रेलवे ट्रेड यूनियन नेता एस.के.निराला तथा धन्यवाद ज्ञापन समस्तीपुर विकास मंच के संयोजक सह स्थानीय विधायक के प्रेस प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर ने किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रोफेसर डाo दिनेश्वर यादव ने कहा कि ऐसा आयोजन समाज के उन लोगो को संदेश है जो आर्थिक रूप से संपन्न है।ऐसे लोगों को गरीब व असहाय लोगो की मदद के लिए आगे आना चाहिए ताकि समाज में सामंजस्य बना रहे।
उन्होंने कहा कि समाज सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है। जिला 20 सूत्री सदस्य शकुंतला वर्मा तथा रामविनोद पासवान ने कहा कि गरीबो ,असहायों , मजदूरों की सेवा करना सबसे बड़ा पुनीत कार्य है, समाज के हर लोगो को गरीबो के प्रति सच्ची भावना से समर्पित होने की जरूरत है।
मौके पर समस्तीपुर विकास मंच के संयोजक सह स्थानीय विधायक के प्रेस प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर, शिक्षाविद डाo दिनेश्वर यादव, समाजसेवी ईo राजेश कुमार, बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महसंघ के जिला मंत्री राजीव रंजन उर्फ राजू, जिला 20 सूत्री सदस्या शकुंतला वर्मा, उत्कर्ष बैंक के वरीय प्रबंधक रवि आनंद, समाजसेवी मोo परवेज आलम, जिला 20 सूत्री सदस्य रामविनोद पासवान, रेलवे ट्रेड यूनियन नेता एस.के.निराला, समाजसेवी ईo पंकज कुमार, ईo मनोज कुमार, अर्चना कुमारी, अधिवक्ता मोo शाहिद हुसैन, पटना बी.डी.कॉलेज के सहायक प्रोफेसर डॉo रजनीश कुशवाहा, समाजसेवी ज्योतिष महतो, मनोज पटेल, रंजीत कुमार रम्भू , मनोज कुमार राय, मोo रूहुल्लाह खान गुड्डू, मुखिया राजीव राय, शिक्षक रणजीत कुमार, समाजसेवी राकेश कुशवाहा, पैक्स अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश झा, सैयद फैसल आलम मन्नू, जयलाल राय, रविन्द्र कुमार रवि, प्रमोद कुमार पप्पू, संदीप सरकार, अंकित वर्धन, मोo अमरोज, अमित ठाकुर आदि मौजूद थे।
10 Jan 2024