#MNN@24X7 समस्तीपुर, विकास मंच के संयोजक राकेश कुमार ठाकुर ने विशनपुर पंचायत स्थित अपने आवास पर गरीब, असहाय व जरुरतमंदो के बीच करीब 03 दर्जन कम्बल वितरित किया कल सोमवार को समस्तीपुर विकास मंच के संयोजक राकेश कुमार ठाकुर ने विशनपुर पंचायत स्थित अपने आवास पर गरीब, असहाय व जरुरतमंदो के बीच करीब 03 दर्जन कम्बल वितरित किया l
अपने सम्बोधन के क्रम में उन्होंने कहा कि दूसरों के दुखों को समझना इंसान का धर्म होता है, इंसान में अगर सेवा की भावना जागृत हो जाए तो हमारा देश और समाज उन्नति के मार्ग पर अग्रसर हो जाएगा। कहा कि समाज सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है। गरीबों की सेवा करने से जो सुकून मिलता है वह दुनिया की कोई भी दौलत में सुकून नहीं मिल सकता है।
मौके पर समाजसेवी कंचन ठाकुर, वीणा देवी, शेखर ठाकुर, ईo राजेश कुमार, जयलाल राय, रंजीत कुमार रम्भू, सीतेश ठाकुर, टुकटुक, कृशु, रिद्धि दात्री, नाव्या आदि मौजद थे।
23 Jan 2024