#MNN@24X7 समस्तीपुर, आज गुरुवार को समस्तीपुर शहर के गोला रोड में समस्तीपुर विकास मंच के संयोजक सह स्थानीय विधायक के प्रेस प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर का 51 वां जन्म दिन “सामाजिक सद्भाव सह सामाजिक न्याय दिवस” के रूप में मनाया गया।
इस अवसर पर गरीब, असहाय व जरुरतमंदो के बीच गर्म कपड़े, कॉपी-कलम व मिठाई का पैकेट वितरित किया गया। अपने सम्बोधन के क्रम में राकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि शांति और सद्भाव किसी भी राष्ट्र की बुनियादी आवश्यकता है। भारत के लोग बड़े पैमाने पर शांतिपूर्ण वातावरण का आनंद लेते हैं। भारत विविधता में एकता का आनंद लेता है। देश में विभिन्न धर्मों, जातियों और पंथों के लोग एक साथ रहते हैं। भारत का संविधान अपने नागरिकों को समानता की स्वतंत्रता देता है। कौमी एकता भारत की पहचान है।
मौके पर जिला 20 सूत्री सदस्य रामविनोद पासवान, अधिवक्ता सह समाजसेवी मोo शाहिद हुसैन, व्यवसायी केशव कुमार सोनू, समाजसेवी रूहुल्लाह खान गुड्डू, ईo राजेश राय, ईo पंकज कुमार, ईo मनोज कुमार, रंजीत कुमार रम्भू, प्रमोद कुमार पप्पू, मनोज कुमार राय, प्रांतीय नेता मोo परवेज आलम, जिला राजद सचिव राकेश यादव, पटना बी.डी.कॉलेज के सहायक प्रोफेसर डाo रजनीश कुशवाहा, प्रांतीय नेता हरेन्द्र कुमार, उत्कर्ष बैंक के वरीय प्रबंधक रवि आनंद, मोo हीनू, राजेश कुमार साह, मोo सोनू, राहुल राय, मोo अनवर, ज्योतिष महतो, मनोज पटेल, रविन्द्र कुमार रवि, राकेश कुशवाहा, राकेश कुमार मिश्रा, डाo रामपुकार कुशवाहा, जयलाल राय, अमित कुमार ठाकुर तथा मोo अमरोज आदि मौजूद थे।