समस्तीपुर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने बिहार विधान सभा में तारांकित प्रश्न संख्या -52 के द्वारा भोला टॉकीज समस्तीपुर के पास गुमटी संख्या – 53 A पर आर.ओ.बी का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि गुमटी संख्या -53 A से प्रतिदिन सैकड़ो ट्रैन क्रॉस करती है। लेकिन पुल नहीं रहने की वजह से लोगो को बेहद कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।अतः जनहित में आर.ओ.बी का निर्माण कार्य प्रारम्भ किया जाना चाहिए।

अपने उत्तर में पथ निर्माण मंत्री ने कहा कि विषयांकित रेलवे क्रासिंग पर रेलवे से GAD का अनुमोदन प्राप्त हो चुका है तथा DPR अग्रेतर स्वीकृति हेतु तैयार कराया जा रहा है। जिसके उपरांत निर्माण कार्य प्रारम्भ हो सकेगा। वही दूसरी ओर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने बिहार विधान सभा में तारांकित प्रश्न संख्या — पथ -111 के द्वारा प्रस्तावित औरंगाबाद – दरभंगा फोरलेन में गरुआरा के निकट लिंक रोड का प्रावधान करने की मांग की।विधायक के प्रश्न का उत्तर देते हुए बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री ने सदन को बतलाया कि गरुआरा के निकट लिंक रोड का प्रावधान किया गया है तथा उक्त फोरलेन कार्य का निविदा प्रक्रियाधीन है।