आज बुधवार को समस्तीपुर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने बिहार विधान सभा मेांकित प्रश्न संख्या – पथ 19 (BLAQRMS No – 605) के द्वारा समस्तीपुर शहर के भोला टॉकीज गुमटी पर आरओबी का मुद्दा उठाया। उन्होंने सदन में कहा कि समस्तीपुर जिला मुख्यालय स्थित रेलवे लेवल क्रॉसिंग नo – 53 A से रोजाना सैकड़ो रेलगाड़िया गुजरती है।
जिसके कारण अक्सर गुमटी बंद रहने से प्रायः जाम की समस्या बनी रहती है। फलतः छात्रों , मरीजों व आमजनों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वर्ष 2010 से ही उक्त स्थल पर आरओबी के निर्माण हेतु कागजी प्रक्रिया जारी है किन्तु अब तक निर्माण कार्य प्रारम्भ नहीं हो सका है। जिससे समस्तीपुरवासी बेहद निराश व दुखी है।
उन्होंने सरकार से मांग किया कि जनहित में समस्तीपुर -पुसा रेल खंड के भोला टॉकीज गुमटी पर आरओबी का निर्माण कार्य अविलम्ब प्रारम्भ किया जाय। विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन के प्रश्न का उत्तर देते हुए बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री ने सदन को बतलाया कि भोला टॉकीज गुमटी के निकट अवस्थित रेलवे क्रॉसिंग नo – 53 A सड़क ऊपरी पुल (ROB) का निर्माण कराया जाना है। उपरोक्त ROB हेतु DPR तैयार कर लिया गया है तथा प्राक्कलन स्वीकृति की ओर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। स्वीकृति उपरांत ROB का निर्माण कार्य प्रारम्भ किया जाएगा।
29 Jun 2022