रविवार को समस्तीपुर शहर के काशीपुर स्थित “आदर्श विधा निकेतन” परिसर में समाजसेवियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई जिसकी अध्यक्षता विनय कृष्ण और संचालन जितेन्द्र सिंह चंदेल ने की। बैठक में आगामी 23 अप्रैल को दिन के 02 बजे से महान स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद बाबू वीर कुँवर सिंह जी की “जयंती-सह-विजयोत्सव” विधि महाविद्यालय समस्तीपुर में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम की तैयारी हेतु वीर कुंवर सिंह जयंती समारोह के संयोजक जितेन्द्र सिंह चंदेल, स्वागताध्यक्ष डाo विजय कुमार गुप्ता , कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार पप्पु , कार्यक्रम तैयारी कमिटी के सदस्य के रूप में स्थानीय विधायक के प्रेस प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर , शिक्षाविद के.के.सिंह , प्रोफेसर जितेन्द्र कुमार सिंह , विनय कृष्ण, भिखारी लाल सिंह , कौशल सिंह , नवीन सिंह , रामविनोद पासवान , सियावर सिंह , नरेश सिंह , मनोज कुमार राय, ज्योतिष महतो तथा रंजीत कुमार रम्भू बनाये गए l आगामी 23 अप्रैल को आयोजित होने वाले जयंती समारोह हेतु सभी राजनीतिक दलो, विभिन्न सामाजिक संगठनो, त्रि-स्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों तथा शिक्षाविदों को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया l मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद प्रोफेसर मनोज झा, स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, पूर्व विधायक दुर्गा प्रसाद सिंह, मोo नगर प्रमुख जवाहर लाल राय तथा समाजसेवी रामसुमिरन सिंह को भी आमंत्रित करने का प्रस्ताव पारित किया गया l बैठक को वीर कुंवर सिंह जयंती तैयारी कमिटी के संयोजक जितेन्द्र सिंह चंदेल , स्थानीय विधायक के प्रेस प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर , प्रोफेसर जितेन्द्र कुमार सिंह , डाo विजय कुमार गुप्ता , विनय कृष्ण, भिखारी लाल सिंह , प्रमोद कुमार पप्पु , डाo रजनीश कुशवाहा, राघवेन्द्र ठाकुर उर्फ बुलु जी , डाo विनय कुमार , निलेश कुमार अप्पू , गिरीश चौधरी , के.के.सिंह , सियावर सिंह, जयलाल राय तथा रवि आनंद आदि ने भी सम्बोधित किया l
10 Apr 2022