समस्तीपुर। अग्निपथ मामले को लेकर 24 जून 2022 को संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा आहूत राष्ट्रव्यापी प्रतिरोध दिवस के आलोक में आज मंगलवार को समस्तीपुर शहर के बंगाली टोला स्थित भाकपा कार्यालय पर संयुक्त किसान मोर्चा , समस्तीपुर की एक बैठक संपन्न हुई l

बैठक की अध्यक्षता भाकपा के प्रांतीय नेता रामचन्द्र महतो ने की l बैठक को सम्बोधित करते हुए भाकपा के प्रांतीय नेता रामचन्द्र महतो ने कहा कि अग्निपथ योजना युवाओं के भविष्य की रक्षा के लिए घातक साबित होगी। सैन्य भर्ती को लेकर जो खानापूर्ति करनेवाला लापरवाह रवैया अपनाया जा रहा है, वो देश और देश के युवाओं के भविष्य की रक्षा के लिए घातक साबित होगा l

भाजपा सरकार युवाओं के रोजगार के अधिकार का हनन करने की कोशिश कर रही है। सेना में नई भर्ती की योजना को लेकर युवाओं के मन में उपजी आशंका और निराशा को देखते हुए सरकार इस पर फिर से विचार करे। उन्होंने छात्रों से अपील किया कि आंदोलन शांतिपूर्ण ढ़ंग से करे , हिंसा का सहारा नहीं ले , तोड़-फोड़ व आगजनी नहीं करे तथा सरकारी सम्पतियों को नुकसान नहीं पहुँचावे l हिंसा किसी भी समस्या का समाधान नहीं हो सकता है l

बैठक में तय किया गया कि 24 जून को राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत दिन के 12.30 बजे स्टेशन चौक समस्तीपुर स्थित गाँधी स्मारक पर माल्यार्पण करके केन्द्र सरकार के अग्निपथ योजना के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रतिरोध मार्च प्रारम्भ किया जायेगा l

प्रतिरोध मार्च स्टेशन चौक से निकल कर रामबाबू चौक होते हुए 01.30 बजे समाहरणालय के मुख्य द्वार के पहुंचेगा , तदुपरांत 02 बजे में एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी समस्तीपुर से मिल कर राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौपेगा l आंदोलन पूरी तरह शांतिपूर्ण रहेगा तथा अनुशासन का ख्याल रखा जायेगा l

बैठक में भाकपा के जिला मंत्री सुरेन्द्र कुमार सिंह मुन्ना , भाकपा माले के जिला मंत्री प्रोफेसर उमेश कुमार , राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी, माकपा किसान सभा के नेता गंगाधर झा , उपेन्द्र राय, राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , भाकपा किसान सभा के नेता रामजतन सिंह राकेश , भाकपा माले नेता ललन कुमार , भाकपा नेता अनिल प्रसाद , राजेन्द्र प्रसाद यादव , रामबाबू राउत, समाजसेवी मोo रूहुल्लाह खान गुड्डू तथा रंजीत कुमार रम्भू आदि मौजूद थे l