समस्तीपुर।बुधवार को समस्तीपुर शहर के मोहनपुर रोड में एक सर्वदलीय बैठक आयोजित की गयी l अध्यक्षता राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद कुमार राय तथा संचालन भाकपा के वरीय नेता रामचन्द्र महतो ने की l बैठक में नदी जोड़ योजना के तहत वेलवाधार के पास बागमती नदी के जल को बूढ़ी गंडक नदी में मिलाने के प्रयास का विरोध किया गया l वक्ताओं ने कहा कि अगर बागमती नदी के अतिरिक्त जल को बूढ़ी गंडक नदी में मिलाया जाएगा तो समस्तीपुर , खगड़िया, मुजफ्फरपुर तथा बेगूसराय पर बाढ़ संकट का खतरा उत्पन्न हो जाएगा l सरकार का यह निर्णय न्यायसंगत व तर्कसंगत नहीं है l इस मामले को लेकर सम्बंधित पदाधिकारियों से पत्राचार करने तथा चरणबद्ध आंदोलन छेड़ने का निर्णय लिया गया l

मौके पर राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद कुमार राय, भाकपा के वरीय नेता रामचन्द्र महतो , भाकपा के जिला सचिव सुरेन्द्र कुमार सिंह मुन्ना , जनता दल यू नेता बनारसी ठाकुर , लोजपा (रामविलास ) जिलाध्यक्ष अनुपम कुमार सिंह उर्फ हीरा सिंह , भाजपा नेता ब्रह्मदेव सिंह , भाजपा जिला उपाध्यक्ष राकेश राज, माकपा नेता रामदयाल भारती, रघुनाथ राय, कांग्रेस नेता देवेन्द्र नारायण झा , भाकपा नेता अनिल प्रसाद , बसपा नेता चन्दन कुमार , समाजसेवी जगदीश यादव , हरि नारायण राय, शत्रुध्न यादव , घूरन महतो, ओमप्रकाश यादव तथा नवीन महतो आदि मौजूद थे l