#MNN@24X7 समस्तीपुर। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की जमानत रद्द संबंधी सीबीआई की याचिका न्यायालय के द्वारा खारिज किए जाने की खुशी में राष्ट्रीय जनता दल व्यवसायिक प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश सचिव हरेंद्र कुमार के द्वारा मंगलवार को समस्तीपुर शहर के मोहनपुर नक्कू स्थान में सभी दुकानदारों और कार्यकर्ताओं के बीच मिठाई का वितरण किया गया। मौके पर व्यवसायिक प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश सचिव हरेंद्र कुमार के द्वारा अपने हाथों से सभी दुकानदारों और कार्यकर्ताओं का मुंह मीठा कराया गया।

इस बाबत उन्होंने सर्वप्रथम न्यायालय का आभार प्रकट किया और कहा कि सभी की दुआओं का असर है कि हम सभी के नेता तेजस्वी यादव के विरुद्ध सीबीआई की जमानत रद्द करने संबंधी याचिका को न्यायालय ने खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए राजद के सभी कार्यकर्ता अपनी दोगुनी ऊर्जा के साथ अपने नेता तेजस्वी यादव के संघर्ष में उनके साथ मजबूती से डटे रहेंगे।