रोजगार के नाम पर ठेका प्रथा कभी कबूल नहीं -संदीप कुमार चौधरी।
सम्मानजनक रोजगार के लिए संघर्ष को संकल्पित आर वाई ए -आफताब आलम।
दरभंगा 17 जुलाई 2022, इंकलाबी नौजवान सभा (आर वाई ए) का जिला स्तरीय युवाओं की बैठक राज्य सह सचिव संदीप कुमार चौधरी की अध्यक्षता में भाकपा(माले) महानगर कार्यालय मिर्जापुर में हुई। बैठक में आर वाई ए के राज्य अध्यक्ष आफताब आलम शामिल हुए। बैठक में युवा नेता आर वाई ए के जिला अध्यक्ष केशरी कुमार यादव,अमित कुमार पासवान,दिलीप कुमार, विशाल कुमार मांझी, कुंदन पासवान, अमरजीत पासवान,राहुल राज आदि के सहित आइसा के जिला सचिव मयंक कुमार यादव भी मौजूद थे।
बैठक में आर वाई ए को जिला में मजबूत करने,सदस्यता अभियान चलाने,प्रखंड व जिला सम्मेलन करने व रोजगार के सवाल पर युवा को जोड़ने के लिए गांव यात्रा करने व 10 -11 सितंबर 2022 को झारखंड में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन को सफल करने पर पूरी योजना बनी।
बैठक को संबोधित करते हुए राज्य अध्यक्ष आफताब आलम ने कहा की हमारा देश आजादी के 75वे साल में प्रवेश कर चुका है और इसी साल देश के नौजवानों के क्रांतिकारी आंदोलन की बुलंद आवाज इंकलाबी नौजवान सभा का 7वाँ राष्ट्रीय सम्मेलन 10 -11 सितंबर को उलगुलान,1857 क्रांति व हूल विद्रोह के नायक बिरसा मुंडा, नीलांबर -पीतांबर और सिद्धों -कान्हो की धरती झारखंड में होने जा रहा है।उन्होंने सम्मेलन को सफल करने के लिए सभी साथियों से आह्वाहन किया।
उन्होंने कहा की हमारा मुल्क नौजवानों का मुल्क है। यहां आधी से अधिक आबादी (54%) 25 साल से कम उम्र के नौजवानों की है और (62%) आबादी 15 से 59 के बीच की उम्र की है।कोई भी देश अपनी नौजवान आबादी को सम्मानजनक रोजगार देकर ही तरक्की कर सकता है।विकास व विश्वगुरु के शोरशराबे के बीच सच्चाई यह है कि बेरोजगारी व महंगाई का ऐसा खराब आलम आजाद भारत में पहले कभी नही हुआ था।उन्होंने कहा की युवाओं के लिए सम्मानजनक रोजगार के लिए संघर्ष को आरवाईए संकल्पित है।
बैठक को संबोधित करते हुए राज्य सह सचिव संदीप कुमार चौधरी ने कहा की 14 जून को मोदी सरकार ने सेना में 4 साल के लिए ठेके पर जवानों की भर्ती योजना की घोषणा कर देश और नौजवानों के साथ बड़ा धोखा किया है।2014 में नरेंद्र मोदी ने वादा किया था कि सरकार आएंगे तो हर साल 2 करोड़ नौजवानों को रोजगार देंगे।रोजगार देना तो दूर 2 करोड़ रोजगारशुदा लोग बेरोजगार हो गए और मोदी का यह वादा जुमला ही साबित हुआ।वही बिहार विधानसभा चुनाव में जदयू भाजपा के लोगो ने 19 लाख रोजगार की बात कर नौजवानों को ठगने का काम किया है। सेना से लेकर प्रोफेसर तक ठेका प्रथा पर बहाली जारी है इसको आरवाईए कतई बर्दाश्त नही करेगी और नौजवानों को संगठित कर बड़े आंदोलन की शुरुआत करेगी।
बैठक से 11 सदस्यीय जिला संयोजन समिति का गठन किया गया जिसके संयोजक संदीप कुमार चौधरी,सह संयोजक के रूप में अमित कुमार पासवान,दिलीप कुमार और विशाल मांझी चुने गए।सदस्य के रूप में राहुल राज,अमरजीत पासवान,अनिकेत रंजन,इंद्रजीत कुमार राम,संतोष कुमार यादव शामिल है।बैठक से निर्णय लिया गया की तीन प्रखंड बहादुरपुर,हायाघाट,सदर में सदस्यता अभियान चलाते हुए प्रखंड सम्मेलन आयोजित की जाएगी साथी ही अगस्त के अंतिम सप्ताह में जिला सम्मेलन किया जाएगा।31 जुलाई की जिला स्तरीय कार्यकर्ता बैठक करने की योजना बनी।
बैठक मे शामिल साथियों को राज्य अध्यक्ष आफताब आलम और राज्य सह सचिव संदीप कुमार चौधरी ने सदस्यता ग्रह कराया।