एम एस पी c2+50 पर फसल खरीद की गारंटी करे सरकार–ललन कुमार

चार श्रम कोड रद्द करना होगा–जीवछ पासवान

नई पेन्शन स्कीम को रद्द कर पुरानी पेन्शन स्कीम लागू करे सरकार–जयन्त कुमार

अखिल भारतीय किसान महासभा, अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा, एक्टू, मनरेगा मजदूर सन्घ,स्कीम वर्कर यूनियन, अधिवक्ता सन्घ के पदाधिकारियों की सन्युक्त बैठक आज भाकपा माले जिला कार्यालय में जीवछ पासवान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

बैठक में राष्ट्र व्यापी आन्दोलन के तहत लोकतंत्र बचाओ-सम्विधान बचाओ नारे के साथ 22 सूत्री मांगों को लेकर सभी राज्य के राजधानियों में 26–28 नवम्बर 2023 तक महापड़ाव, प्रदर्शन किया जायेगा।

माँगो में स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश सभी फसलों पर सी 2+50% फार्मूला के आधार पर एम एस पी की कानूनी गारन्टी करने, चार श्रम कोड रद्द करने एवं काम पर समानता एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने, नई पेन्शन स्कीम को रद्द कर पुरानी पेन्शन स्कीम लागू करने, सभी किसानों एवं खेत मजदूरों के लिए 5000 रुपये प्रति माह पेन्शन योजना लागू करने, बंटाईदार किसानों को निबन्धनकरने एवं सभी सरकारी सुविधा प्रदान करने, बिजली विधेयक 2022 वापस लेने, बिहार में बन्द परे सभी चीनी मील चालू करने, सार्वजनिक क्षेत्र के सभी उद्यमों एवं सरकारी विभागों का निजीकरण बन्द करने, खाद्य सुरक्षा की गारंटी करने सहित अन्य मान्गो को लेकर 28 नवम्बर 2023 को पटना राज भवन महापड़ाव में सभी सन्गठनो से 1000 से ज्यादा लोग शामिल कारने का निर्णय लिया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए किसान महासभा के जिलाध्यक्ष महावीर पोद्दार ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार नफरत और हिंसा की राजनीति के आङ में सम्विधान और लोकतंत्र को खत्म कर हिटलरशाही थोपने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि देश की केन्द्रीय सरकार देश की अर्थव्यवस्था को ध्वस्त कर दिया है।

बैठक को संबोधित करते हुए जिला सचिव ललन कुमार ने कहा कि किसानों की आय दुगुनी करने की घोषणा करने वाली मोदी सरकार खाद, बीज, कीट नाशक दवा, कॄषि यन्त्र एवं सिंचाई व्यवस्था महंगी कर खेती घाटे का सौदा बना दिया।

बैठक को संबोधित करते हुए खेग्रामस के जिला सचिव जीबछ पासवान ने कहा कि आजादी के बाद आज तक मजदूरों के कोई केन्द्रीय कानून नहीं बना। जो भी बने हुएकानून था उसे भी खत्म कर चार श्रम कोड बनाया गया जो बिल्कुल मजदूर विरोधी है।

बैठक में भाकपा माले जिला सचिव प्रो उमेश कुमार, किसान महासभा के महावीर पोद्दार एवं ललन कुमार, खेग्रामस के जीवछ पासवान, उपेन्द्र राय, एक्टू के जयन्त कुमार, अशोक कुमार यादव, महेश सिंह,राम लाल राम, अधिवक्ता सन्घ के ब्रज किशोर सिंह चौहान, सुरेश सहनी,