भाजपाई गठबंधन को शिकस्त देने के लिए मिथिलांचल में भाकपा माले की मजबूती समय की मांग- धीरेंद्र झा।

मिथिलांचल का बदलो बिहार न्याय यात्रा तीसरे दिन गंगासागर-मधुबनी से रैयाम-दरभंगा की ओर रवाना

यात्रा के समापन पर पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में 27 अक्टूबर को होगा न्याय सम्मेलन- ध्रुवनारायण कर्ण।

न्याय यात्रा 175 किलोमीटर की दूरी तय कर मधुबनी, दरभंगा एवं समस्तीपुर 25 अक्टूबर को पहुंचेगी विभूतिपुर- बैधनाथ यादव।

#MNN@24X7 मधुबनी, 18 अक्टूबर बेनीपट्टी के अंबेडकर चौक से बुधवार को निकला भाकपा माले मिथिलांचल का बदलो बिहार न्याय यात्रा गंगासागर में रात्री विश्राम के बाद शुक्रवार को तीसरे दिन पुनः गंगासागर-मधुबनी से शुरू होकर रैयाम- दरभ़गा की ओर रवाना हो गया।

यात्रा में शामिल बड़ी संख्या में मधुबनी, दरभंगा एवं समस्तीपुर के भाकपा माले कार्यकर्ता हाथों में झंडे, बैनर एवं मांगों से संबंधित नारे लिखे चाइनीज फेस्टून लेकर गगनभेदी नारे लगाते हुए बदलो बिहार न्याय यात्रा जनसंवाद के जरिए मुख्य मार्गों का भ्रमण करते हुए मधुबनी की ओर का रूख किया।

मौके पर जन संवाद को संबोधित करते हुए भाकपा माले पोलिट ब्यूरो सदस्य सह मिथिलांचल प्रभारी धीरेंद्र झा ने कहा कि हमें बिहार को बदलना है। हमें नया बिहार चाहिए। बाबा साहेब ने हमें जो संविधान दिया है, इस संविधान में भारत के सभी नागरिकों से यह वादा किया गया है कि धार्मिक आधार पर कोई भेदभाव नहीं होगा, जाति के नाम पर भेदभाव नहीं होगा। आपकी भाषा जो भी हो, आपका धर्म जो भी हो, आप कुछ भी खाते हों, आप कुछ भी पहनते हो, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। भारत का संविधान गारंटी करता है कि भारत के तमाम नागरिकों को बराबरी का हक मिले। सब के लिए बराबरी, सब के लिए सामाजिक न्याय, आर्थिक न्याय का लक्ष्य संविधान के पहले पन्ने पर है। उन्होंने कहा कि गया में किसी मजदूर का हाथ काट लिया जाता है। मूंछ रखने पर सीवान में शिक्षक की हत्या कर दिया जाता है। बिहार में यह क्या हो रहा है? बिहार में भूमि सुधार लागू नहीं हुआ। गरीबों के पास जो भी थोड़ी-बहुत जमीन बची है, वह लाल झंडे के बदौलत है। उन्होंने कहा कि सरकार का जमीन सर्वे गरीबों को जमीन से बेदखली का फरमान है। जब तक सभी भूमिहीन को वास भूमि एवं बसावट के आधार पर सभी गरीबों को पर्चा नहीं दे दिया जाता है, जमीन सर्वे कार्य रोक देना चाहिए।

भाकपा माले विधायक दल के नेता महबूब आलम ने रैयाम में जनसंवाद करते हुए कहा कि प्रीपेड मीटर पर पूर्णरूप से रोक लगाने एवं 2 सौ यूनिट बिजली फ्री देने की मांग की। उन्होंने सीवान-छपरा में दर्जनों लोगों की जहरीली शराब से मौत को पुलिस-शराब माफिया सांठगांठ का नतीजा बताते हुए घटना का उच्च स्तरीय जांच, दोषियों पर कारवाई एवं मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग सरकार से की। उन्होंने कहा कि भाजपा गठबंधन को शिकस्त देने के लिए मिथिलांचल में भाकपा-माले को मजबूत बनाने की अपील आमजनों से की।

माले के राज्य स्थाई समिति सदस्य बैधनाथ यादव ने कहा कि मिथिला जोन का यह पदयात्रा 16 अक्टूबर से बेनीपट्टी-मधुबनी से चलकर मिथिला क्षेत्र के दरभंगा से गुजरते हुए समस्तीपुर के विभूतिपुर में संपन्न होगी‌। पदयात्रा 21 अक्टूबर को सुबह रामभद्रपुर स्टेशन के पास दरभंगा से समस्तीपुर में प्रवेश करेगी जहां जिले के बड़ी संख्या में माले कार्यकर्ता पदयात्रा में शामिल होकर लोकप्रिय कम्युनिस्ट नेता का० रामदेव वर्मा की धरती पतैलिया का रूख करेंगे। अंत में 27 अक्टूबर को पटना में बदलो बिहार न्याय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

पदयात्रा का नेतृत्व राज्य कमिटी सदस्य नेयाज अहमद, शनिचरी देवी, आइसा के राष्ट्रीय महासचिव प्रसेनजीत कुमार, भाकपा माले के मधुबनी जिला सचिव ध्रुव नारायण कर्ण, दरभंगा जिला सचिव बैधनाथ यादव, समस्तीपुर जिला कमिटी सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह, उपेंद्र राय, लोकेश कुमार, मयंक यादव, मो० जमालुद्दीन, साधना शर्मा, रंजीत राम, श्याम पंडीत, कामेश्वर राम, मदन चंद झा, योगनाथ मंडल आदि कर रहे हैं।