रोजगार ही नही अपितु समाजसेवा का सर्वोत्तम माध्यम है पत्रकारिता – संतोष दत्त झा।
#MNN@24X7 दरभंगा, आज दिनांक 08 जून, गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दरभंगा इकाई के द्वारा प्रतिवर्ष गर्मी की छुट्टियों में आयोजित हो रहे निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु सर्जना निखार शिविर अंतर्गत आज प्रथम दिन योग, खेल, कंप्यूटर, पत्रकारिता, स्पोकन इंग्लिश एवं संगीत आदि विषयो का प्रशिक्षण दिया गया।
योग के प्रशिक्षक डा रामविनोद ठाकुर ने वर्ग का आरंभ शांतिपाठ से प्रारंभ कर छात्राओं को पवन मुक्तासन, तारासन, कटी चक्रासन, वज्रासन के माध्यम से योग की सदुपयोगिता पर प्रकाश डाला।
पत्रकारिता का प्रशिक्षण दे रहे न्यूज टुडे दरभंगा के संपादक संतोषदत्त झा ने इस क्षेत्र में कामयाबी के टिप्स देकर कैरियर एवं बारीकियों से अवगत करवाया। पत्रकारिता में केवल कैरियर ही नही बल्कि समाजसेवा का सर्वोत्तम साधन भी है जिसके अन्तर्गत आप धनोपार्जन कर सामाजिक रूप में प्रतिष्ठा प्राप्त कर सकते है।
वही आज के कंप्यूटर के प्रशिक्षक राहुल कुमार सिंह ने कंप्यूटर की दैनिक उपयोगिता एवं जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए हरेक क्षेत्र में इसकी बढ़ रही महत्ता पर चर्चा किया।
इंग्लिश स्पोकन के प्रशिक्षक ए के झा राजा ने वर्तमान समय में अंग्रेजी भाषा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए इसे केवल बोलचाल नही अपितु व्यवहारिकता की संज्ञा दी। यह समाज में प्रतिष्ठा देने के साथ साथ आज रोजगार का बहुमूल्य साधन भी बन चुका है।
संगीत के प्रशिक्षक मोहित पांडेय ने भारतीय संगीत के स्वरूप एवं इतिहास पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर सहयोग में प्रदेश छात्रा प्रमुख पूूजा काश्यप, अंजली कुमारी, कार्यक्रम प्रमुख अमृता राय, संयोजक रौशनी कुमारी सहित दर्जनों कार्यकर्ता सहयोग में उपस्थित थे।