दरभंगा। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दरभंगा इकाई द्वारा 5 जुलाई को होने वाले सर्जना निखार शिविर के समापन समारोह के संदर्भ में प्रेस वार्ता का आयोजन मिश्र टोला स्थित स्थानीय कार्यालय पर किया गया।

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश सह मंत्री पूजा कश्यप ने कहा कि विगत 15 वर्षों से पूरे भारत भर में दरभंगा इकाई के कार्यक्रम सर्जना निखार शिविर की चर्चा होती है। पूरे 1 महीने तक चलने वाले इस शिविर में छात्राओं के अंदर की प्रतिभा को निखारने के साथ-साथ उनको विभिन्न कलाओं का प्रशिक्षण भी दिया जाता है। कोरोना से उत्पन्न परिस्थितियों के कारण पिछले 2 वर्ष में इस शिविर का आयोजन नहीं हो पाया था। पुनः शुरू हुए इस शिविर में सैकड़ों छात्राएं हिस्सा ले रही हैं।

विभाग संयोजक उत्सव परासर ने बताया कि 2 वर्षों के बाद आयोजित हो रहे इस शिविर में उत्साह पूर्ण ढंग से छात्राएं भाग ले रही हैं तथा इसके समापन समारोह में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय महामंत्री सुश्री निधि त्रिपाठी के आगमन की सूचना से जिले भर के कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर है।

जिला संयोजक हरिओम झा ने कहा कि समापन समारोह में विविध विधाओं का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली छात्राएं अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगी।

नगर मंत्री सूरज ठाकुर ने कहा कि महामंत्री सुश्री निधि त्रिपाठी का स्वागत नगर में बाइक जुलूस निकालकर किया जाएगा।

प्रेस वार्ता में प्रदेश सह मंत्री पूजा कश्यप, विभाग संयोजक उत्सव परासर के साथ जिला संयोजक हरिओम झा तथा नगर मंत्री सूरज ठाकुर भी उपस्थित रहे।