#MNN24X7 दरभंगा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दरभंगा इकाई के द्वारा प्रतिवर्ष गर्मी की छुट्टियों में आयोजित हो रहे निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु सर्जना निखार शिविर को लेकर छात्रा इकाई के द्वारा एम आर एम कॉलेज में पोस्टर विमोचन किया गया।
इस अवसर पर प्रदेश सह मंत्री पूजा काश्यप ने कहा की इस शिविर के माध्यम से योग, ब्यूटीशियन, पत्रकारिता, मेहंदी, सिलाई, संगीत, नृत्य, खेल, कंप्यूटर, इंग्लिश स्पोकेन, फाइन आर्ट, सिक्की आर्ट एवं व्यक्तित्व विकास जैसे रोजगार पूरक विषयो का निःशुल्क प्रशिक्षण योग्य शिक्षको के कुशल मार्गदर्शन में दिया जायेगा। इस शिविर के माध्यम से सैकड़ों छात्राएं प्रतिवर्ष सीखकर आत्मनिर्भर बन रही है। यह पंजीयन 31 मई तक एम आर एम कॉलेज में चलेगा और अभी तक विभिन्न महाविद्यालयों से सैकड़ों छात्राए प्रतिदिन इस शिविर हेतु पंजीयन करवा रही है।
नगर सह मंत्री अमृता कुमारी ने कहा की बढ़ती मंहगाई एवं मनमानी दर की वजह से जिस तरह वर्तमान पीढ़ी के लिए रोजगार की दिशा में बाधक बन रही उस समय यह सर्जना निखार शिविर निर्धारित समय के भीतर छात्राओं के अंदर छुपी प्रतिभाओं को निखार कर मंच प्रदान करती है हजारों छात्राएं आज जीविका उपार्जन शिविर में सीखे हुनर के माध्यम से कर रहे है।
कार्यक्रम सदस्या राखी कुमारी ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा हम छात्राओं के लिए यह प्रशिक्षण शिविर किसी वरदान से कम नही। ग्रामीण क्षेत्र में रहने एवं अनुकूल माहौल ना मिल पाने से हम सब वंचित रह जाते थे। इस गर्मियों की छुट्टी में आयोजित इस शिविर में हम सब अपने आत्मविकास एवं व्यक्तित्व विकास की दिशा में निश्चित ही अग्रसर होंगे।
इस पोस्टर विमोचन के अवसर पर गीतांजलि, आकांक्षा, श्रुति, निशा, ज्योति, काजल, नैनसी, श्रेया, श्वेता सहित दर्जनों कार्यकर्ता एवं छात्रा उपस्थित थी।