दरभंगा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की ओर से आयोजित सर्जना निखार शिविर में आज योग, कंप्यूटर, फाइन आर्ट, ब्यूटीशियन, पत्रकारिता, नृत्य एवं संगीत का प्रशिक्षण दिया गया। कंप्यूटर के प्रशिक्षक देव सिंह ने कंप्यूटर जीवन चक्र की उदाहरण से कंप्यूटर के कार्यपद्धति को समझाया। जिसमें विशेषकर सीपीयू एवं उसके आंतरिक भागो के क्रियाकलाप पर जोर देकर परिक्षपयोगी प्रश्नों पर चर्चा की गई। फाइन आर्ट की प्रशिक्षिका अनामिका कुमारी ने स्केचिंग के अंतर्गत प्रकृति, फलों की टोकरी सहित पहाड़ों को पेंसिल से कागजों पर उतरना सिखाया।

ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण दे रही प्रशिक्षिका श्रेया सिंह ने मेकअप के अंतर्गत पार्टी, इंगेजमेंट, रिसेप्शन में उपयोग होने वाले अलग-अलग की विधियों को विस्तारपूर्वक एवं बरतने वाली सावधानियों पर विस्तार से बताया। वहीं पत्रकारिता का प्रशिक्षण राघव झा, नृत्य की प्रशिक्षण नृत्यर्पण नूपुर कलाश्रम की प्रशिक्षिका रंजीता प्रजापति एवं संगीत के प्रशिक्षण वर्ग में प्रशिक्षक मोहित पांडेय ने दिया। इस अवसर पर सहयोग में प्रदेश सह मंत्री पूजा काश्यप, वैष्णवी कुमारी, पूजा कुमारी, दीपशिखा, नगर मंत्री सूरज ठाकुर, राहुल सिंह, अंजली सहित अन्य लोग उपस्थित थे।