मनीगाछी। सहायक विद्युत अभियंता सौरभ कुमार के नेतृत्व में दादपत्ती एवं मोतनाजे गांव-गांव में की गई छापेमारी में बाइपास कर बिजली चोरी करते हुए तीन लोगों को पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि विकाऊ यादव जो बाईपास कर बिजली की चोरी कर रहे थे उन पर 38528 रूपए का,

शम्भु पासवान जो बकाया होने पर लाइन काटने के बाद चोरी से बिजली जला रही थी उन पर 58046 रुपए, गोसाई यादव जो बाइपास कर बिजली की चोरी कर रहे थे, उन पर 12672 रूपए का बिजली जलाने का आरोप लगाया गया है। उपरोक्त सभी लोगों पर सकतपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।