35 दिनों में दुल्हन को मिला तोहफा,जानें पूरा मामला।
लखनऊ।देश में अक्सर माना जाता है कि नेता अपने किए हुए वादे को पूरा नहीं करते।नेता वादा करके भूल जाते हैं,लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक सांसद ने वादा भी किया और उस वादे को केवल 35 दिनों में पूरा कर दिखाया।सांसद ने वादे में सड़क बनवाने की बात कही थी और वादा पूरा करते हुए सड़क बनवा दी।
*मुंह दिखाई में पैसों की जगह मांगी थी सड़क*
आपको बता दें मामला उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का है। अलीगढ़ से भारतीय जनता पार्टी के सांसद सतीश गौतम को कसीसो गांव के रहने वाले नवीन शर्मा के बेटे दीपांशु शर्मा की शादी का न्योता मिला। शादी 2 मई को थी,लेकिन सांसद इसमें शामिल नहीं हो सके। सांसद शादी के बाद 8 मई को बहू को आशीर्वाद देने नवीन शर्मा के घर गए थे। सांसद ने नवदंपति को आशीर्वाद दिया।इसी दौरान प्रियंका शर्मा ने सांसद से मुंह दिखाई में रुपए के लिफाफे की जगह घर से शिव मंदिर तक पक्की सड़क मांग ली।
प्रियंका की इस मांग से सब लोग चौंक गए कि यह क्या मांग लिया,लेकिन सांसद ने इस मांग को मानते हुए प्रियंका से वादा किया कि एक महीने में उसे पक्की सड़क मिल जाएगी।लोगों ने सोचा सांसद जी ने ऐसे ही वादा कर दिया होगा। नेता है नेता वादे तो करते ही रहते हैं,लेकिन जब सड़क बनने का काम शुरू हुआ तब लोगों को विश्वास हुआ कि सांसद ने सिर्फ वादा किया ही नहीं बल्कि उसे निभाया भी।