सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जगह-जगह की जा रही है छापेमारी:– थानाध्यक्ष

सिंहवाङा,संवाद सहयोगी:सिमरी थाना के मिश्रौली गांव निवासी अवकाश प्राप्त हवलदार मयकांत पासवान को साईबर अपराधियों ने एटीएम कार्ड बदल कर एक लाख 13हजार रूपये की निकासी कर ली है।जानकारी के अनुसार हवलदार सिमरी थाना चौक स्थित इंडिया वन एटीएम केन्द्र से रूपये निकासी कर रहा था कि पहले से दो अंदर खङे दो युवक ने धक्का देकर एटीएम को जमीन गिरा दिया तथा बदमाश मेरा एटीएम कार्ड के बदले अपने पास वाला एटीएम कार्ड थमा कर फरार हो गया।

एक घंटा के अंतराल में जब विभिन्न स्थानों से आठ बार बदमाशों ने कुल एक लाख 12हजार रूपये निकासी कर ली है।डीएसपी कृष्णनन्दन कुमार ने साइबर शिकार हवलदार से थाना परिसर पर पूछताछ की है।दोनों साइबर अपराधी का फोटो सीसीटीवी कैमरे में कैद है।

थानाध्यक्ष शमशाद अहमद खान ने हाईवे पथ पर लगे सीसीटीवी को खंगालना शुरू कर दिया है।शीघ्र मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।