#MNN@24X7 दरभंगा। सदर एसडीपीओ,अमित कुमार ने संवाददाताओं को बताया बिहार पुलिस के द्वारा सोनपुर मेला में आने वाले लोगों के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। साथ ही साइबर क्राइम एवं अन्य धोखाधड़ी के मामले इस बीच बढ़ जाते हैं। देखने में आया है कि इन दिनों साइबर क्राइम काफी अधिक बढ़ गया। कभी कोई बैंक अधिकारी तो बैंक से संबंधित पदाधिकारी बनकर साइबर क्राइम करते हैं। और लोगों को धोखा देखकर उनसे मेहनत की कमाई ले जाते हैं।
अमित कुमार ने बताया साइबर क्राइम के शिकार कम पढ़े लिखे लोग ही नहीं बल्कि डॉक्टर, इंजीनियर,पुलिस, न्यायिक पदाधिकारी से लेकर शिक्षक तक इसके शिकार होते हैं। इसी उद्देश्य से लोगों में जागरूकता कराई जा रही है जिससे कि इस तरह की धोखाधड़ी से बचा जा सके।
उन्होंने लोगों से अपील किया है की जागरूकता के माध्यम से धोखाधड़ी से बचा जा सकता है। जब तक लोगों में जागरूकता नहीं आएगी साइबर क्राइम से बचना बहुत मुश्किल है।