WEFL COMPANY मे पैसा सात महीने पर चार गुना कर देने का झांसा देकर करीब दो करोड़ रूपया की ठगी कर लेने के मामलें में 01 अभियुक्त की गिरफ्तारी……

#MNN@24X7 दरभंगा, घटना का संक्षिप्त विवरणीःसाईबर थाना कांड सं0-98/23, दिनांक 09.12.23, धारा 420/379/467/471/506/34 भा०द०वि एवं 66 (डी) आई०टी० एक्ट 2000 के अंर्तगत वादी विवेकानन्द महाराज उम्र 34 वर्ष करीब, पे0 साहेब महाराज, सा०़ + थाना-सिंघवाडा, जिला- दरभंगा के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी के नामजद अभियुक्त 01. अजय कुमार राय पे० राजेन्द्र राय, सा०-पश्चिम अमरपुर, थाना-चकिया, बरौनी, जिला- बेगुसराय मो० नंo-624274154 एवं 90655366225, 02 नीतेश कुमार झा पे० स्व० मोहन झा, सा०-चोहटा थाना-बिस्फी, जिला-मधुबनी मोoनंo -9199977798 के विरूद्ध वादी एवं अन्य लोगों से WEFL COMPANY मे पैसा सात महीने पर चार गुना कर देने का झांसा देकर करीब दो करोड़ रूपया की ठगी कर लेने के आरोप में प्रतिवेदित हैं।

अनुसंधान के क्रम में एवं अभियुक्त के एकाउंट का विश्लेषन करने पर करोड़ों रूपया का अभियुक्त अजय कुमार राय के खाता मे आमद एवं निकासी का ब्यौरा पाया गया। अभियुक्त अजय कुमार राय के द्वारा अवैध कम्पनी खोल कर क्रिप्टो करैशी तथा डालर के रूप में पैसा जमा करने तथा पैसा सात माह के अंदर चैगुना मिलने के नाम पर जमा करवा लिया गया तथा बाद में कम्पनी को बंद कर सारा पैसा का गवन कर लिया गया हैं। अनुसंधान के क्रम मे प्राथमिकी अभियुक्त अजय कुमार राय की संलिप्ता की पुष्टि हुई हैं। कांड के प्राथमिकी अभियुक्त अजय कुमार राय को गिरफ्तार किया गया हैं।

छापामारी टीमः-पु०नि० नवीन कुमार (अनुसंधानकर्ता) पु०नि० चन्द्रोदय प्रकाश साईबर थाना के सशस्त्र बल। बरामगी- 01 मोबाईल (अभियुक्त का)