#MNN@24X7 दरभंगा, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर पूर्व विधान पार्षद सह सीएम साइंस कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो दिलीप कुमार चौधरी ने दोनों नेताओं को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। अपने संदेश में उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री में एक बात की समानता थी कि इन दोनों ही नेताओं को शांति, अहिंसा और देश के आजादी के प्रति गहरा लगाव था। इन दोनों के विचारों ने न सिर्फ हमारे देश का अभूतपूर्व मार्गदर्शन किया, बल्कि पूरे विश्व को भी अहिंसा की राह दिखाई । गाँधी व शास्त्री एक साधारण से दिखने वाले असाधारण व्यक्ति थे । जिन्होंने अपने अहिंसावादी सोच और सिद्धांतों से पूरे देश की सत्ता बदल दी थी ।
उन्होंने कहा कि गांधी ने जहां संपूर्ण विश्व को शांति व अहिंसा का पाठ पढ़ाया वहीं, शास्त्री जी एक ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने युद्ध की स्थिति में भी देश के अंदर शांति व्यवस्था को बनाये रखने में कामयाबी हासिल कर अद्वितीय नेतृत्व क्षमता का परिचय दिया। प्रधानमंत्री के रूप में उनका एक मात्र लक्ष्य भारत को धर्मनिरपेक्ष और मिश्रित अर्थव्यवस्था के साथ एक लोकतांत्रिक देश बनाना था, जिसके लिए किये गये उनके प्रयासों को लोग आज भी याद करते हैं। अपनी नितीयों के अलावा उन्हें एक ऐसे व्यक्ति के रुप में जाना जाता है, जिनका भारत के विकास के लिए लिये गये महत्वपूर्ण फैसलों में अहम योगदान है। उन्होंने देश में उत्पन्न हुए खाद्य संकटो और आकाल की स्थिति का भी बहुत ही अच्छे तरीके से सामना किया और देश का स्वाभिमान बनाये रखा।