दरभंगा: दरभंगा में अपराधियों में पुलिस का भय इन दिनों बिल्कुल खत्म सा हो गया है। बात बात पर चाकू छुरी और गोली चलने लगी है। अब तो बात यहां तक आ गईं है कि जेल के अंदर अब कैदी भी सुरक्षित नही हैं। खैर बाहर तो प्रतिदिन चाकूबाजी, गोलीबारी, लूट मार आदि की खबरें आती ही रहती है। स्थिति यह है कि शहरवासी भी अब इसके अभ्यस्त हो चले हैं परंतु अपराधीयो के मनोबल दिनानुदिन बढते ही जा रहे हैं। इसी बढ़े हौसले के साथ एकबार फिर रविवार की शाम अपराधियों ने बहेड़ी थानाक्षेत्र के शंकर लोहार चौक के निकट, दुकान के सामान का पैसा मांगने पर एक दुकानदार को गोली मारकर अपराधियों ने घायल कर दिया। अभी घायल का इलाज फिलहाल डीएमसीएच में चल रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल युवक शंकर लोहार के ही गंगा मंडल का पुत्र बैधनाथ मंडल है, जो अपने घर के सामने ही पान की दुकान करता है। रविवार की शाम करीब 5 बजे पास के ही कमार पोखर गांव के गोना यादव का पुत्र राहुल और बरगामी साह का पुत्र लालबाबू शाह बैद्यनाथ की दुकान पर पान गुटखा खरीदा और पैसा नही दिया। पैसे मांगने पर दुकानदार से गाली गलौज करने लगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय लोगों ने मामले में हस्तक्षेप किया और नशे में रहने के कारण उसे वहां से घर भेज दिया। परन्तु कुछ देर बाद ही पुनः वापस आकर लालबाबू शाह ने बैद्यनाथ पर गोली चला दी तथा राहुल के साथ बाइक पर बैठ कर भाग गया।

जबकि मौके पर एक गोली बैद्यनाथ की दाहिने तरफ छाती पर लगते हुए पार हो गयी औरक वहीं दूसरी गोली दाहिने हाथ पर लगी। इसके बाद वहां अफरातफरी मच गयी। स्थानीय लोगो के सहयोग से घायल बैद्यनाथ को इलाज के लिए डीएमसीएच लाया गया, जहां इमरजेंसी में उसका इलाज चल रहा है।