साल के प्रथम दिन पुष्प प्रदर्शनी।
#MNN@24X7 दरभंगा शहर में साल के पहले दिन पुष्प प्रदर्शनी अपने परवान पर रही । पुष्प प्रेमियों की भीड़ इस नैना विराम दृश्य को देखने के लिए उमर पड़ी। खुशनुमा मौसम और साल के प्रथम दिन फूलों की बगिया के बीच विभिन्न सेल्फी पॉइंट पर लोग अपनी पिक्चर उतरते नजर आए और लोगों ने खूब लुफ्त उठाया।
आज के कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना नृत्य के साथ की गई आज पारितोषिक वितरण समारोह की मुख्य अतिथि दरभंगा नगर निगम की महापौर अंजुम आरा, सम्मानित अतिथि जिला वेलफेयर पदाधिकारी असलम अली ,जिला मोहर्रम कमेटी के सचिव डब्बू खान ने पारितोषिक वितरण किया सर्वप्रथम समिति की अध्यक्ष लता खेतान सचिन राघवेंद्र कुमार एवं अन्य के द्वारा उन्हें मोमेंटो देकर स्वागत किया गया तत्पश्चात विभिन्न स्कूलों द्वारा प्रदर्शित एवं लाइव डेमोंसट्रेशन के लिए अतिथियों के द्वारा उन्हें पुरस्कृत किया गया जिसमें मिथिला के मखाना के उत्पादन एवं प्रोसेसिंग के डेमोंसट्रेशन के लिए आयुष कुमार एवं रोहिणी कुमारी,माउंट समर कान्वेंट स्कूल को प्रथम पुरस्कार, पान उत्पादन और उसके इतिहास के डेमोंसट्रेशन के लिए श्रेयन ठाकुर एवं गौरव कुमार सिंह , माउंट समर कान्वेंट स्कूल के बच्चों को द्वितीय पुरस्कार, पोखर में वाटर कंजर्वेशन के डेमोंसट्रेशन के लिए नबीहा, मानस इंटरनेशनल स्कूल को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस बार पुष्प प्रदर्शनी मे कई स्कूलों ने नित्य प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें थीमेटिक डांस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार किड्स हेवन सेकेंडरी स्कूल, द्वितीय पुरस्कार माउंट समर कान्वेंट स्कूल, तृतीय पुरस्कार दरभंगा पब्लिक स्कूल, दिल्ली मोड तथा फैंसी ड्रेस नृत्य प्रतियोगिता में सूर्यांश सोनी दरभंगा जूनियर पब्लिक स्कूल को प्रथम पुरस्कार, वन्या बरोलिया होली क्रॉस स्कूल को द्वितीय पुरस्कार, राधा माउंट समर कान्वेंट स्कूल को तृतीय पुरस्कार विभिन्न अतिथियों के द्वारा ट्रॉफी देकर बच्चों की हौसला
ऑफजाई की गई।
आज पुष्प प्रदर्शनी में क्या आम क्या खास सभी पुष्प प्रेमी पधारे। गण मन अतिथियों में अनिल कुमार , सहायक जिला पदाधिकारी , राकेश रंजन, सहायक जिला पदाधिकारी, आलोक राज, पंचायती राज पदाधिकारी ,चंद्रिमा अत्रि एसडीम भी हमारे बीच पधारीं जिनका समिति की ओर से संरक्षक बिनोद कुमार पंसारी , डॉक्टर रामबाबू खेतान ,अध्यक्ष लता खेतान, प्रधान सचिव राघवेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष मुकेश खेतान, नीरज खेड़िया एवं अन्य सदस्यों ने दुपट्टा और मोमेंट को देकर सम्मानित किया। सभी अतिथियों ने पुष्प प्रदर्शनी की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं अपने सुझाव भी समिति की समक्ष रखें जिसे समिति के पदाधिकारियों ने आगामी वर्षों में अमली जामा पहनाने का आश्वासन दिया।