प्रो० रमण झा रचित विनिबंध उपेन्द्रनाथ झा ‘व्यास’ भारतीय साहित्य के निर्माता श्रृंखला के तहत साहित्य अकादेमी, नई दिल्ली से प्रकाशित हुआ ।
दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० सुरेन्द्र प्रताप सिंह, प्रतिकुलपति प्रो० डॉली सिन्हा,कुलसचिव प्रो० मुश्ताक़ अहमद , विभागाध्यक्ष प्रो० रमेश झा एवं प्रो० नारायण झा की उपस्थिति में विनिबन्ध का विमोचन हुआ.
कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय के लिए यह गौरव की बात है. ऐसे सारस्वत कार्यों से विश्वविद्यालय के मान सम्मान में बढ़ोतरी होती है.
साहित्य अकादेमी से विनिबन्ध के प्रकाशन पर प्रतिकुलपति डॉली सिन्हा एवं कुलसचिव प्रो० मुश्ताक़ अहमद ने प्रसन्नता जाहिर की।