दरभंगा। उप नगर आयुक्त की अध्यक्षता में धावा दल के साथ आज विभिन्न दुकानों एवं प्रतिष्ठानों में पॉलिथीन की जांच छापेमारी की गई। सिंगल यूज प्लास्टिक बैन को लेकर दरभंगा नगर निगम के पदाधिकारियों द्वारा शहर के मिर्जापुर चौक स्थित कई दुकानों में छापेमारी की गई जिसमें …..कुल 18500 /- का जुर्माना लगाया गया, तथा 6500/- की वसूली कर ली गई है. शेष राशि की वसूली के लिए नोटिस भेजा जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि आगे भी कारवाई अभी जारी रहेगी।