यूथ कॉंग्रेस के प्रदेश सचिव आदित्य कुमार सिंह के नेतृत्व में सिंहवारा प्रखंड के दर्जनों युवाओं ने युवा कॉंग्रेस की सदस्यता लिया। मौके पर प्रदेश सचिव श्री सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में जिस तरह से देश में बेरोज़गारी महंगाई एवं नफरत का माहौल चल रहा है ऐसे हालात में युवा राहुल गांधी के साथ हैं और देश में कॉंग्रेस पार्टी को मजबूत करने को संकल्पित है ।

मौके पर सूरज कुमार साह , अजित कुमार, पंकज कुमार, इन्दाल भगत, ललित साह, राम कुमार, अवधेश कुमार, दया राम साह, सुजीत भगत, कृष्णा कुमार यादव, लाल बाबु, चंदन राम, रामाशीष, भूम कुमार सहित दर्जनों युवाओं ने सदस्यता ग्रहण किया।

कार्यक्रम में ललित नारायण विवि के अध्यक्ष प्रहलाद कुमार ने कहा देश में भाजपा के द्वारा नफरत और गरीब विरोधी राजनीति की जा रही है ऐसे हालात में माननीय राहुल गांधी जी ने देश में भारत जोड़ों अभियान की शुरुआत की है जिसके लिए हम युवा उत्साहित एवं संकल्पित हैं। राहुल सिंह राठौर ने कहा कि देश के हालात को देख कर युवा जग चुके हैं । मौके पर विकास कुमार सिंह एवं अन्य कॉंग्रेस के नेता मौजूद थे।