*दरभंगा एयरपोर्ट के बन जाने से इस क्षेत्र के लोगों को मिली सहुलियत : मा0मु0मंत्री सिक्किम*

दरभंगा, 16 अप्रैल 2022 :- सिक्किम के माननीय मुख्यमंत्री श्री प्रेम सिंह तमांग सिक्किम से सड़क मार्ग द्वारा किशनगंज, पूर्णियाँ, अररिया, सुपौल व मधुबनी होते हुए जिला अतिथि गृह, दरभंगा पहुँचे, जहाँ जिला प्रशासन, दरभंगा द्वारा प्रोटोकॉल के अनुरूप उनका अतिथि सत्कार किया गया। जिलाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन स्वंय माननीय मुख्यमंत्री से शिष्टाचार मुलाकात की।
      माननीय मुख्यमंत्री सिक्किम ने इस अवसर पर कहा कि बागडोगरा हवाई अड्डा के पश्चात् दूरी के हिसाब से सबसे नजदीक दरभंगा हवाई अड्डा ही है। इस हवाई अड्डा के बन जाने से इस क्षेत्र के लोगों को काफी सहुलियत मिली है।