#MNN@24X7 मनीगाछी प्रखंड अंतर्गत टटुआर गांव में अवस्थित अति प्राचीन श्री श्री 108 बाबा सिद्धेश्वर नाथ महादेव मंदिर परिसर में इन दिनों अखंड नवाह संकीर्तन चल रहा है। बीते शनिवार को शुरू हुए इस धार्मिक अनुष्ठान के कारण टटुआर गांव सहित आसपास के पड़ोसी गांवों ब्रह्मपुरा, चनौर, फूलवन, बघाँत, सखवार, राजे, बलौर, मकरंदा आदि का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है।
नवयुवक नवाह आयोजन समिति के अध्यक्ष हर्षवर्धन मिश्र ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा विगत कई वर्षों से आयोजित किया जा रहा यह अखंड नवाह संकीर्तन आगामी मंगलवार तक चलेगा। संकीर्तन के दौरान सखबाड़, फुलवन, ब्रह्मपुरा, चनौर, उजान एवं राजे आदि गाँव के कीर्तन मंडलियों की भक्तिमय प्रस्तुतियां निरंतर समां बांधे है। उन्होंने बताया कि आयोजन को सफल बनाने मे गाँव के बुजुर्ग एवं युवा कंधे से कंधा मिलाकर दिन रात लगे हुए हैं ।
22 Oct 2022
