संविधान हमें अधिकार के साथ साथ कर्तव्य का भी बोध कराता है:संजीव।
संविधान हमें जिम्मेवारी का अहसास कराता है:संजीव।
#MNN@24X7 उक्त बातें गंगसारा पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य सह समाजसेवी युवा शक्ति के संगठक बागी संजीव कुमार इन्कलाबी ने युवा शक्ति संगठन द्वारा आयोजित संविधान यात्रा के दौरान कही।
उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा की लोग सिर्फ अधिकार की बात करते हैं। जबकि मौलिक अधिकार से पहले मौलिक कर्तव्य भी है। जिसे लोग भूल जाते हैं। संजीव इन्कलाबी ने लोगों के अपनी अपनी जिम्मेवारी का अहसास कराते हुए कहा की “सिर्फ वोट डालना आपकी जिम्मेवारी नहीं है बल्कि उस वोट के द्वारा बनाए गए प्रतिनिधि से सवाल करते रहना भी हम आप सबकी जिम्मेवारी है।”
ज्ञातव्य हो की संविधान दिवस की तैयारी को लेकर युवा शक्ति सरायरंजन की टीम ने संविधान यात्रा निकाली जो आज सरायरंजन प्रखंड के गंगसारा पंचायत के विभिन्न जगहों पर पहुंची। मौके पर प्रतिमा,रौशन कुमार,रजनीश,राजन,अली साहब आदि सैंकड़ों लोग साथ में चल रहे थे।