#MNN@24X7 सिवान। बिहार के सिवान से बड़ी खबर सामने आई है. सीबीआई की टीम ने आरपीएफ थाने पर रेड मारा है. सूत्रों की माने तो जिले के बबुनिया रोड स्थित एक निजी होटल में डील चल रही थी. इसी दौरान सीबीआई की टीम ने छापा मार दिया. रेड में सिवान आरपीएफ के इंस्पेक्टर अजय कुमार यादव हेड कॉन्स्टेबल प्रियरंजन सहित चार लोगों को मोटी रकम के साथ गिरफ्तार किया गया. इस दौरान इंस्पेक्टर अजय कुमार यादव ने सीबीआई की टीम से हाथापाई भी की है.

आरपीएफ इंस्पेक्टर समेत चार गिरफ्तार।

जानकारी के मुताबिक बुधवार की शाम शहर के बबुनिया रोड स्थित एक निजी होटल पर सीबीआई की टीम ने छापा मारा. इस दौरान आरपीएफ के इंस्पेक्टर अजय कुमार यादव सहित चार पुलिसकर्मी को रंगेहाथों मोटी रकम के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार सभी आरोपी होटल में पार्टी करते हुए पकड़ लिए गए. उनके पास से डीलिंग के तौर पर मिले रुपये भी बरामद किए गए हैं. इसके बाद सीबीआई की टीम सभी आरोपियों को आरपीएफ थाने ले आई.

सीबीआई की टीम से इंस्पेक्टर ने की हाथापाई।

इससे पहले छापा मारने होटल पहुंची सीबीई की टीम से आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार यादव ने हाथापाई भी की. छापेमारी में सीबीआई को काफी मोटी रकम मिली है. होटल से गिरफ्तार करने के बाद चारों पुलिसकर्मियों को सीबीआई एफसीआई गोदाम लेकर चली गई. इसके बाद टीम ने आरपीएफ पोस्ट कार्यालय पहुंचकर भी कागजात की बारीकी से जांच की. जांच के बाद आरपीएफ पोस्ट को सील कर दिया गया है. सीबीआई ने हेड कॉन्स्टेबल प्रियरंजन के कार्यालय के सामानों की भी जांच की है. गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही पूरे वाराणसी मंडल में हड़कंप मच गया. छापेमारी की सूचना जैसे ही असिस्टेंट कमांडेंट को मिली, वो भी भागे-भागे आरपीएफ पोस्ट पहुंच गए. हालांकि, अभी तक सीबीआई की तरफ से चारों पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारों को लेकर कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

हांडी मीट का आर्डर करते ही पड़ा छापा।

आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार यादव, हेड कांस्टेबल कुमार प्रियरंजन, कांस्टेबल दुर्गेश प्रसाद और चालक (पहचान उजागर नहीं हुई है) तरवारा मोड़ स्थित एक होटल में पहुंचे. जहां पहले से कुछ लोग मौजूद थे. उन लोगों से बातचीत के बाद खाने के लिए हांडी मीट का आर्डर दिया गया.इस दौरान इन लोगों के कमरे में मौजूद एक व्यक्ति ने आरपीएफ इंस्पेक्टर को कुछ रुपये दिए. इस बीच जैसे ही आर्डर आया तब तक सीबीआई की टीम ने छापेमारी कर दी और आरपीएफ इंस्पेक्टर के पॉकेट से रुपयों को बरामद कर लिया.

छापेमारी की घटना के बाद से आरपीएफ पोस्ट पर सन्नाटा फैला है. जीआरपी थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह भी पहुँचे थे. उनसे मामले की जानकारी लेने की कोशिश की गयी, लेकिन उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।