ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह ने दिनांक 19.07.2022 को सीईटी-बी.एड.-2022 की संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परीक्षा फल जारी करते हुए बिहार के महामहिम राज्यपाल-सह-कुलाधिपति, बिहार द्वारा ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को लगातार तीसरी बार सीईटी-बी.एड. परीक्षा के आयोजन के लिए नोडल विश्वविद्यालय नामित करने पर आभार प्रकट किया। कुलपति महोदय ने कहा कि संपूर्ण बिहार में शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त परीक्षा का आयोजन और सफलतापूर्वक परीक्षा का परिणाम प्रकाशित महामहिम कुलाधिपति महोदय के निर्देश के अक्षरश: पालन का परिणाम है। इससे विश्वविद्यालय परिवार महामहिम कुलाधिपति, महामिहम के प्रधान सचिव तथा राजभवन सचिवालय के सभी पदाधिकारियों के प्रति कृतज्ञ है।

प्रो. सिंह ने सभी सहभागी विश्वविद्यालयों के कुलपति और कुलसचिव, समन्वयक, नोडल पदाधिकारी, पर्यवेक्षक, केंद्राधीक्षक, निरीक्षक और परीक्षा कार्य में शामिल हुए संबंधित प्रमंडलीय आयुक्त एवं जिलाधिकारी के साथ जिला प्रशासन के एसएसपी व अन्य पदाधिकारियों के प्रति आभार प्रकट किया। कुलपति महोदय ने सीईटी-बी.एड.-2022 के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता को सफलतापूर्वक परीक्षा संपन्न कराकर परीक्षा परिणाम समय से पूर्व घोषित करने के लिए साधुवाद दिया तथा इसी तरह काउंसिलिंग एवं नामांकन भी सफलतापूर्वक संपन्न करेंगे, इसकी कामना की। साथ ही कुलपति महोदय ने परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों को शुभकामना देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

दो वर्षीय बी.एड. एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए दिनांक 06.07.2022 को संपन्न सीईटी-बी.एड.-2022 संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम दिनांक 19.07.2022 को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के माननीय कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह ने विश्वविद्यालय के सभा कक्ष में अपराह्ण 03:30 बजे आधिकारिक वेबसाइट (www.biharcetbed-lnmu.in) पर घोषित किया। संयुक्त प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी वेबसाइट पर अपना लॉग-इन आईडी और पासवर्ड डालकर अपना परिणाम देख सकते हैं। परीक्षा के लिए 191649 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें इसमें 168382 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। 147525 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की है।

इस प्रकार उपस्थित अभ्यर्थियों में 87.61 प्रतिशत सफल हुए हैं। सफल हुए अभ्यर्थियों में 69266 महिला और 78258 पुरुष शामिल हैं। बी.एड. के लिए 147525 अभ्यर्थी और शिक्षा शास्त्री के लिए 144 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। कुलपति महोदय ने बी.एड. में कुल पूर्णांक 120 में से 97 अंक के साथ पुरूषों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी जय शंकर कुमार एवं 93 अंक के साथ महिलाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली अभ्यर्थी रूपाली कुमारी और शिक्षा शास्त्री में 73 अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी दीपक पटेल से मोबाइल पर बातकर बधाई दी तथा उनके वर्तमान पठन-पाठन की जानकारी ली।

प्रतिकुलपति प्रो. डॉली सिन्हा ने कहा कि पूरी परीक्षा प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ संपन्न हुआ। माननीय कुलपति के कुशल नेतृत्व में प्रो. अशोक कुमार मेहता की टीम को उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई। बी.एड. पाठ्यक्रम का क्षेत्र काफी व्यापक है। प्रति वर्ष बी.एड. कोर्स के प्रति छात्रों का बढ़ता रुझान इसका उदाहरण है। मैं सभी सफल अभ्यर्थियों को खासकर टॉप 10 को बधाई देती हूँ।

वहीं कुलसचिव प्रो. मुश्ताक अहमद ने कहा कि परीक्षा संपन्न होने के दो दिनों के भीतर मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी, जिसकी वजह से जल्द नतीजे घोषित किए जा सके। परीक्षा का आयोजन कर जल्द रिजल्ट प्रकाशित करने के लिए पूरी टीम दिन-रात एक कर मेहनत की, जिसका परिणाम है कि समय से पहले ही परिणाम घोषित कर दिया गया है। विश्वविद्यालय ने पूरी शुचिता के साथ शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा और समय से परीक्षा का परिणाम घोषित करके राज्य के विश्वविद्यालयों के लिए एक मानक तय किया है।
रजिस्ट्रेशन, काउंसिलिंग और नामांकन की प्रक्रिया भी ससमय पूरी की जायेगी। प्रो. अहमद ने कहा कि लगातार तीन वर्षों से बी.एड. कोर्स के प्रति छात्रों का बढ़ता रूझान इस बात का प्रमाण है कि बिहार के बेरोजगार युवक शिक्षा के क्षेत्र में रोजगार प्राप्त करना चाहते हैं। पहले छात्रों का रूझान अन्य क्षेत्रों के प्रति होता था, जो अब शिक्षा के प्रति बढ़ा है, जो मिथिला के लिए सुखद है।

सीईटी-बी.एड.-2022 के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि परीक्षा का आयोजन और समय से परिणाम घोषित करना एक बड़ी चुनौती थी। कुलपति महोदय के कुशल नेतृत्व के कारण ही ये सभी कार्य सफल हो पाया। प्रो. मेहता ने परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को बधाई दी। प्रो. मेहता ने कहा कि अभ्यर्थियों को नामांकन की प्रक्रिया पर अब ध्यान केंद्रित करना है। सभी सफल अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग शीघ्र आयोजित की जायेगी, जिस दौरान उन्हें अपने कॉलेज/संस्थान को भी चुनना होगा। सफल अभ्यर्थी ध्यान रखेंगे कि काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की सुविधा एक बार के लिए ही उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों को नामांकन की प्रक्रिया में कोई भी परेशानी हो तो वे हेल्पलाइन नंबर 07314629842 और ईमेल आईडी helpdeskcetbed2022@gmail.com पर संपर्क कर समस्या का निदान कर सकते हैं।

इस अवसर पर वित्तीय परामर्शी कैलाश राम, डीएसडब्ल्यू डॉ. विजय कुमार यादव, कुलानुशासक डॉ. अजयनाथ झा, परीक्षा नियंत्रक डॉ. आनंद मोहन मिश्र, मीडिया प्रभारी डॉ. आरएन चौरसिया, कुलसचिव प्रथम डॉ. कामेश्वर पासवान, चार वर्षीय सीईटी-आईएनटी-बी.एड.-2022 के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अरुण कुमार सिंह, सीईटी-बी.एड.-2022 सलाहकार समिति के सदस्य डॉ. बी.एस. झा, डॉ. अवनि रंजन सिंह, डॉ. जिया हैदर, समन्वयक डॉ. अरविंद कुमार मिलन, डॉ. मिर्जा रुहुल्लाह बेग, डॉ. दिवाकर कुमार झा व अन्य पदाधिकारी, शिक्षक, कर्मचारी उपस्थित थे।

परीक्षा में सफल हुए टॉप 10 अभ्यर्थी :-
क्रम संख्या रौल नंबर नाम पूर्णांक प्राप्तांक
1. 1043000228 जय शंकर कुमार 120 97
2. 1071900375 रौशन कुमार 120 97
3. 1103600184 आदित्य कुमार 120 95
4. 1105200490 मनीष कुमार 120 94
5. 1030900532 असगर अली 120 94
6. 1105800147 राहुल कुमार वर्मा 120 93
7. 1103500195 अभिषेक कुमार 120 93
8. 1070800405 रूपाली कुमारी 120 93
9. 1011000105 अभिषेक कुमार 120 93
10. 1081600125 शुभ्रांशु प्रतीक 120 93

बी.एड. पाठ्यक्रम अंतर्गत –
छात्रों में जय शंकर कुमार, महथी, जिला- समस्तीपुर, बिहार (रौल नंबर – 1043000228 ) ने 97 अंक प्राप्तकर प्रथम स्थान पर रहे। मोबाइल नंबर : 8851047813
छात्राओं में रूपाली कुमारी, शास्त्री नगर, जिला- मधेपुरा, बिहार (रौल नंबर – 1070800405 ) ने 93 अंक पाकर प्रथम स्थान पर रहीं। मोबाइल नंबर – 9572836363
शिक्षा शास्त्री पाठ्यक्रम अंतर्गत –
छात्रों में दीपक पटेल, रामकृष्णा नगर, जिला- पटना, बिहार (रौल नंबर- 2107700027) ने 73 अंक पाकर प्रथम स्थान पर रहे। मोबाइन नंबर – 9472377628
छात्राओं में कौशिकी कुमारी, फुलवारीशरीफ, जिला- पटना, बिहार (रौल नंबर- 2107700046) ने 67 अंक पाकर प्रथम स्थान पर रहीं। मोबाइल नंबर – 9162981719