कर्मी रामप्रकाश मंडल के निधन पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए शिक्षक- शिक्षकेतर कर्मी एवं छात्र- छात्राएं
अपनी कर्मठता एवं सज्जनता के लिए रामप्रकाश मंडल सदा स्मरणीय रहेंगे- डॉ फूलो पासवान
अपने सरल स्वभाव एवं कर्म को पूजा मानने वाले समर्पित कर्मी रामप्रकाश सदा याद किए जाएंगे- डा चौरसिया
दिवंगत आत्मा की परम शांति के लिए महाविद्यालय परिवार द्वारा रखा गया 2 मिनट का सामूहिक मौन
सी एम कॉलेज, दरभंगा के समर्पित कर्मी रामप्रकाश मंडल के असामयिक निधन पर प्रधानाचार्य डा फुलो पासवान की अध्यक्षता में एक शोकसभा का आयोजन महाविद्यालय परिसर में किया गया और उनके प्रति भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शोक सभा में प्रो इंदिरा झा, प्रो मंजू राय, डा बासुदेव साह, डा आरएन चौरसिया, प्रो रागनी रंजन, डा अभिलाषा झा, प्रो रितिका मौर्या, डा विजयसेन पांडे, डा प्रीति कनोडिया, डा तनीमा कुमारी, डा रीना कुमारी, डा आलोक कुमार राय, डा मनोज कुमार सिंह, डा मसरूर सोगरा, डा पूनम कुमारी, डा चंदा कुमारी, विपिन कुमार सिंह, सृष्टि चौधरी, के डी पासवान, डा वीरेंद्र कुमार झा, मो अफजल, शमसाद अली, प्रमोद झा, निधि सिंह व राजाराम पासवान सहित महाविद्यालय के शिक्षक- शिक्षकेतर कर्मी एवं छात्र- छात्राएं उपस्थित हुए। ज्ञातव्य है कि महाविद्यालय में कार्यरि चतुर्थवर्गीय कर्मी रामप्रकाश मंडल का अपने निवास स्थल तिलहन, दरभंगा में असामयिक निधन हो गया था। उनके निधन से महाविद्यालय परिवार में गहरी शोक एवं संवेदना व्याप्त है।
अपने संबोधन में प्रधानाचार्य डा फुलो पासवान ने कहा कि राम प्रकाश मंडल कर्तव्यनिष्ठ एवं सरल स्वभाव के थे। वे अपनी कर्मठता एवं सज्जनता के लिए हमलोगों के लिए सदा स्मरणीय रहेंगे। उन्हें महाविद्यालय के पेड़- पौधों, फूल- पत्तियों एवं बाग- बगीचे से आत्मीय लगाव था। वे महाविद्यालय की सेवा में सदा लगे रहते थे। प्रधानाचार्य ने कहा कि पूरा महाविद्यालय रामप्रकाश के परिवार के साथ दुख की घड़ी में खड़ा है तथा नियमानुकूल उनके परिवार को महाविद्यालय द्वारा हर संभव मदद की जाएगी।
अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो इंदिरा झा ने कहा कि वे सदा बाह्याडम्बरों से दूर रहते हुए साधारण वेशभूषा में कार्यरत दिखाई पड़ते थे। प्रो मंजू राय ने कहा वे फूल- पत्तियों के विशेषज्ञ थे और महाविद्यालय में कार्य करने के अलावे शिक्षक- शिक्षिकाओं के लिए भी अतिरिक्त समय में सेवा प्रदान करते थे।
महाविद्यालय के बर्सर डा आरएन चौरसिया ने कहा कि स्वर्गीय राम प्रकाश मंडल कर्म को ही पूजा मानने वाले समर्थित कर्मी के रूप में सदा याद किए जाएंगे। वे न केवल कार्य दिवसों में, बल्कि छुट्टी के दिनों में भी महाविद्यालय में कार्य करते हुए दिखाई पड़ते थे।
कर्मचारी संघ के सचिव बिंदेश्वर यादव ने रामप्रकाश मंडल के महाविद्यालय में योगदान का विस्तार से वर्णन करते हुए कहा कि उनके कार्य मूर्त रूप में सर्वत्र दिखाई पड़ते हैं। उन्होंने प्रधानाचार्य से उनके पाल्य को तत्काल महाविद्यालय सेवा में लाने का आग्रह किया।
दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का सामूहिक मौन धारण किया गया।