देश के महान रसायनशास्त्री, उद्यमी एवं स्वनामधन्य शिक्षक डा प्रफुल्ल चंद्र राय के 161वें जन्म दिवस के अवसर पर सीएम साइंस कॉलेज के रसायन शास्त्र विभाग में बुधवार को संगोष्ठी आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रधानाचार्य सह रसायनशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो दिलीप कुमार चौधरी ने की।

मौके पर विभाग के शिक्षक डॉ विश्व दीपक त्रिपाठी ने डा प्रफुल्ल चंद्र राय के जीवन मूल्यों एवं उनके योगदान पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए छात्रों को उनके जीवन से प्रेरणा लेने की सीख दी। उन्होंने कहा कि आविष्कारक और विचारकों की जीवनी से प्रेरणा लेने पर जीवन में सफलता की राह आसान हो जाती है और हम सफलता की ऊंचाइयों पर तेजी से पहुंचने में कामयाब होते हैं।

शिक्षिका डा निधि झा ने डा प्रफुल्ल चंद्र राय के जीवन, शिक्षा एवं उनके द्वारा स्थापित भारत की प्रथम केमिकल कंपनी के बारे में छात्रों को बताया। अन्य वक्ताओं ने आचार्य प्रफुल्ल चंद्र राय द्वारा विज्ञान एवं मेडिसिन के क्षेत्र में दिए गए योगदान को विस्तार से बताया।

अध्यक्षीय संबोधन में प्रो दिलीप कुमार चौधरी ने कहा कि डा प्रफुल्लचन्द्र राय भारत के महान रसायनज्ञ होने के साथ-साथ उत्कृष्ट उद्यमी एवं समर्पित शिक्षक थे। वे आधुनिक रसायन शास्त्र के पहले भारतीय प्रवक्ता मात्र नहीं थे बल्कि इस देश में रसायन उद्योग की नींव डालने वाले भी वे पहले व्यक्ति थे।

इस संगोष्ठी में छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। संगोष्ठी के दौरान स्नातकोत्तर पहले एवं तीसरे सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं आरती कुमारी, सायमा नाज, राजीव, अरविंद एवं विक्रम ने आचार्य प्रफुल्ल चंद्र राय के जीवन पर आधारित वृत्तचित्र के माध्यम से उनके जीवन दर्शन एवं उपलब्धियों की बखूबी व्याख्या की। डॉ विश्व दीपक त्रिपाठी के संचालन में आयोजित संगोष्ठी में धन्यवाद ज्ञापन डा पांशु प्रतीक ने किया। इस अवसर पर रसायन शास्त्र विभाग के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।