दरभंगा। पवित्र माह रमजान के मुबारक मौके पर सोमवार की शाम सीएम साइंस कॉलेज में दावत-ए-इफ्तार का आयोजन हुआ। इसमें काफी संख्या में रोजेदार सहित जिले के अनेक गणमान्य लोग शामिल हुए। दावत-ए-इफ्तार में शामिल रोजेदारों ने नमाज अदाकर देश में शांति, सौहार्द, अमन व चैन की दुआ मांगी। फिर सभी लोगों ने एक साथ कतार में बैठकर इफ्तार किया।
इस अवसर पर जदयू नेता व पूर्व केन्द्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री मो. अली अशरफ फातमी ने कहा कि कोरोना काल के बाद देश भर में बड़े स्तर पर इफ्तार का आयोजन किया जा रहा है। लोग इसमें शामिल होकर एक-दूसरे के प्रति अपना प्रेम जता रहे हैं। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. मुश्ताक अहमद ने कहा कि इफ्तार का आयोजन कर सभी शिक्षाविदों को एकसाथ बिठाकर अनेकता में एकता के सूत्र को पिरोने का कार्य सीएम साइंस कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. दिलीप कुमार चौधरी ने किया है। इस तरह का आयोजन लोगों के बेहतर चरित्र का प्रमाण देता है।
सीएम साइंस कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. दिलीप कुमार चौधरी ने कहा कि शैक्षणिक माहौल में किसी भी प्रकार के भेदभाव के लिए जगह नहीं है। इस प्रकार का आयोजन सामाजिक समरसता का वातावरण बनाने में महत्वपूर्ण है। दावत-ए-इफ्तार में शामिल होने वाले सभी सदस्यों का मैं स्वागत के साथ आभार व्यक्त करता है। दावत-ए-इफ्तार में ललित नारायण मिथिला विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. आनंद मोहन झा, डीआर वन डॉ. कामेश्वर पासवान, एम एल एस एम कालेज की प्रधानाचार्य डा मंजू चतुर्वेदी, विश्वविद्यालय के अन्य पदाधिकारियों सहित शहर के अनेक गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।