#MNN@24X7 दरभंगा। सीएम साइंस कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना एवं एनसीसी इकाई के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को गणतंत्र दिवस के मद्देनजर स्वच्छता कार्यक्रम एवं नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयंती के अवसर पर निबंध, कविता एवं पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
स्वच्छता कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए प्रधानाचार्य प्रो दिलीप कुमार चौधरी ने स्वच्छता के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि स्वच्छता का नैतिक मूल्य भी होता है। स्वच्छ परिवेश मे ही रचनात्मक विचार उत्पन्न होता है। एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डा सत्येंद्र कुमार झा ने कहा कि छात्र-छात्राओं में स्वच्छता के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। क्योंकि स्वच्छ वातावरण किसी भी व्यक्ति के समग्र विकास की पहली शर्त होती है। वहीं एनसीसी पदाधिकारी डा अभय सिंह ने सामाजिक जीवन में स्वच्छता के महत्व की विस्तार से चर्चा की।
इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षकों, शिक्षकेत्तर कर्मियों एवं छात्र-छात्राओं ने मिलकर कैंपस की सफाई की। मौके पर डा दिनेश प्रसाद साह, डा आर्यिका पॉल, अभिषेक शेखर, डा अवध बिहारी यादव, डा योगेश्वर साह, डा विश्व दीपक त्रिपाठी, डा निधि झा, डा रवि रंजन, डा अजय कुमार ठाकुर, शिवशंकर झा, प्रवीण कुमार झा, चेतकर झा, सतीश कुमार सहित अमन कुमार, पंकज कुमार, राहुल कुमार, कुंदन कुमार, रिया कुमारी एवं अनुप्रिया उपस्थित थे।
इसमें एनसीसी के छात्र-छात्राओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
पराक्रम दिवस के अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं की शुरुआत करते हुए प्रधानाचार्य ने सुभाष बाबू के संपूर्ण व्यक्तित्व के प्रेरक तत्वों का विशेष रूप से उल्लेख किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डा सत्येंद्र कुमार झा ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस को याद करना राष्ट्रहित की परंपरा को याद करना है। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। जिसमें अनुप्रिया, तेजस्वी कुमारी, रिया कुमारी, पंकज कुमार, कुंदन कुमार आदि की सक्रिय उपस्थिति रही।
निर्णायक मंडल में शामिल हिन्दी विभागाध्यक्ष डा दिनेश प्रसाद साह एवं अंग्रेजी विभाग की शिक्षिका डा आर्यिका पॉल द्वारा तैयार किए गये परिणाम के अनुसार निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर तेजस्वी कुमारी रही। जबकि द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमशः अनुप्रिया एवं रिया कुमारी के नाम की घोषणा की गई।कविता लेखन प्रतियोगिता में पहले स्थान पर रिया कुमारी ने बाजी मारी। जबकि दूसरा स्थान तेजस्वी कुमारी को हासिल हुआ। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में तेजस्वी कुमारी को पहला, रिया कुमारी को दूसरा एवं अनुप्रिया को तीसरा स्थान हासिल हुआ। सभी सफल प्रतिभागियों को गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान पुरस्कृत किया जाएगा।