#MNN@24X7 दरभंगा, सीएम साइंस कॉलेज के हिंदी विभाग के पूर्व शिक्षक डा कृष्ण चंद्र झा एवं वनस्पति विज्ञान विभाग के पूर्व शिक्षक डा सरदार अरविंद सिंह के निधन पर शनिवार को महाविद्यालय में शोक सभा आयोजित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
प्रधानाचार्य डॉ दिलीप कुमार चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित शोक सभा में वक्ताओं ने महाविद्यालय के दिवंगत सेवानिवृत्त दोनों शिक्षकों के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा करते हुए उन्हें नेक दिलवाला कर्तव्यनिष्ठ शिक्षक बताया। शोक सभा में उपस्थित शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति एवं परिजनों की सहनशक्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
मौके पर प्रधानाचार्य प्रो दिलीप कुमार चौधरी ने कहा कि दोनों शिक्षकों के निधन से मिथिला के शैक्षणिक जगत खासकर हिंदी एवं वनस्पति विज्ञान विषय को अपूर्णीय क्षति हुई है। उन्होंने कहा कि ये दोनों मूलतः शिक्षक थे और जीवन पर्यन्त अपने शिक्षक धर्म का निर्वहन करते रहे। सीएम साइंस काॅलेज में उनके द्वारा दिए गये शैक्षणिक योगदानों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि यह हमेशा सराहनीय और अनुकरणीय बना रहेगा।
शोक सभा में डा उमेश कुमार दास, डा दिलीप कुमार झा, डा आरती कुमारी, डा विश्व दीपक त्रिपाठी, डा अजय कुमार ठाकुर, कृष्ण कुमार चौधरी, शिव शंकर झा, प्रवीण कुमार झा, रोहित कुमार झा, चेतकर झा, आदित्य नाथ झा, प्रफुल्ल कुमार झा, जयचंद झा, जयकांत कामती, आकाश कुमार वर्मा, अभिषेक कुमार, राधेश्याम झा, अनुपम कुमार झा, संतोष कुमार, चंद्रकांत चौधरी, रमाशंकर भंडारी, अनुपम शेखर सिंह, राजेश कुमार सिंह, दिलीप मंडल, मिसरी साह, विकास कुमार आदि की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।