#MNN@24X7 दरभंगा, दरभंगा 13 सितंबर, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) सीपीआई (एम) दरभंगा जिला कमेटी की बैठक राम अनुज यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक शुरू होने से पहले पार्टी नेत्री सुमित्रा देवी के हुए निधन एवं कुशेश्वरस्थान में नाव दुर्घटना में मृतक के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

बैठक में केंद्रीय कमेटी के आवाहन पर महंगाई, बेरोजगारी, तथा सांप्रदायिकता के खिलाफ एवं शोभन में एम्स निर्माण चट्टी चौक, दोनार, पंडासराय गुमती के निकट ओवर ब्रिज निर्माण, बेगनी नवादा के बीच हॉलट निर्माण, सकरी हसनपुर रेल लाइन निर्माण, 5 डिसमिल भूमि के लिए 4/5 सितंबर को प्रखंड कार्यालय पर सफल धरना प्रदर्शन की समीक्षा करते हुए संगठन की मजबूती पर बल दिया गया। साथ ही 2024 में भाजपा मुक्त केंद्र में सरकार बनाने के लिए मुहिम तेज करने का संकल्प भी लिया गया।

बैठक में उपस्थित सीपीआई (एम) राज्य सचिव ललन चौधरी ने कहा की भाजपा सरकार के गठन के बाद महंगाई तथा बेरोजगारी में बेतहाशा वृद्धि हुई है। आम जनता की जीवन उपयोगी वस्तुएं, खाद्य पदार्थ, रसोई गैस, पेट्रोल, डीजल, बिजली, जीवन रक्षक दवा आदि में बेतहाशा वृद्धि के चलते मजदूर, किसान तथा मेहनतकश जनता परेशान हो रही है।

दरभंगा में एम्स निर्माण नहीं हुआ और प्रधानमंत्री ने एम्स चालू होने की घोषणा कर दी। बिहार सरकार द्वारा शोभन बलिया में एम्स निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध करा देने के बाद केंद्र सरकार एम्स निर्माण करने में अरंगा लग रही है। उन्होंने अभिलंब एम्स निर्माण करने की मांग की।

सीपीआई (एम) राज्य सचिव मंडल सदस्य श्याम भारती ने कहा की केंद्र में भाजपा के 10 साल के शासनकाल में दोनार, चट्टी चौक, पंडासराय घुमती ओवरब्रिज नहीं बना। ओवर ब्रिज नहीं बनने से दरभंगा के आम जनता की परेशानीयां बढ़ गई। बहेरी मुख्य सड़क से मिर्जापुर, कोआही होते हुए बीएमसी तक जाने वाली प्रधानमंत्री सड़क योजना में पटना टीम के द्वारा, जांच में घोर अनियमित पायी गयी। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।अभिलंब कार्रवाई की मांग की गई।

बैठक में शोभन में एम्स निर्माण, बिहार संपर्कक्रांति स्वतंत्रता सेनानी ट्रेन समेत सभी सुपरफास्ट ट्रेन की लहेरिया सराय में ठहराव, चट्टी चौक, दोनार घुमती, पंडासराय गुमती के निकट ओवर ब्रिज निर्माण, बैगनी नवादा के बीच हाल्ट निर्माण तथा सकरी हसनपुर रेल लाइन निर्माण की मांग को लेकर 25 सितंबर को लहेरियासराय स्टेशन प्रांगण में महा धरना आयोजित करने एवं अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में लहेरियासराय ऑडिटोरियम हॉल में सांप्रदायिकता विरोधी सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया।

सम्मेलन को पार्टी राष्ट्रीय महासचिव कामरेड सीताराम येचूरी संबोधित करेंगे। बैठक को प्रमोद सिंह, दिनेश झा, शिवनंदन यादव, अमीर हसन, अशर्फी दास, अनिल पासवान, गोपाल ठाकुर, नीरज कुमार, प्रथम लाल यादव आदि ने संबोधित किया।